/ Aug 14, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
UTTARAKHAND PANCHAYAT ELECTIONS: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है। आज, 14 अगस्त 2025 को प्रदेश के 12 जिलों (हरिद्वार को छोड़कर) में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख पदों के लिए मतदान सुबह 10 बजे से शुरू हो गया। यह मतदान दोपहर 3 बजे तक चलेगा और इसके तुरंत बाद मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी। अधिकारियों का कहना है कि नतीजे आज शाम या देर रात तक घोषित कर दिए जाएंगे।
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, आज 7 जिला पंचायत अध्यक्ष और 73 ब्लॉक प्रमुख पदों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। कुल 12 जिला पंचायत अध्यक्ष पदों में से 5 पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पहले ही निर्विरोध जीत दर्ज कर चुकी है। इनमें उत्तरकाशी से रमेश चौहान, चंपावत से आनंद सिंह अधिकारी, पिथौरागढ़ से जितेंद्र प्रसाद, उधम सिंह नगर से अजय मौर्या और टिहरी गढ़वाल से इशना सजवाण शामिल हैं। इसके अलावा 84 ब्लॉक प्रमुख पदों में से 17 पर भी बीजेपी निर्विरोध विजेता बनी है।
मतदान और मतगणना की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। चमोली जिले में मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का पहला चरण 24 जुलाई को और दूसरा चरण 28 जुलाई को हुआ था। 31 जुलाई को मतगणना पूरी की गई थी। आज का मतदान जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख और कनिष्ठ उप प्रमुख के पदों के लिए हो रहा है। इन पदों के लिए नामांकन 11 अगस्त को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक भरे गए थे और नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 12 अगस्त थी।
धराली में युद्धस्तर पर राहत-बचाव कार्य, सेना से लेकर SDRF सभी मोर्चे पर सक्रिय
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.