/ Aug 02, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
Uttarakhand rural development: उत्तराखंड के ग्रामीण विकास क्षेत्र में एक नई शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज डांडा नूरीवाला, सहस्रधारा रोड देहरादून में ग्राम्य विकास भवन के निर्माण का शिलान्यास किया। ₹58.32 करोड़ की लागत से बनने वाले इस भवन को लेकर मुख्यमंत्री ने आशा जताई कि यह राज्य के ग्रामीण विकास को नई दिशा देगा। उन्होंने मौके पर पौधारोपण भी किया। यह भवन विभाग की प्रमुख फ्लैगशिप योजनाओं को एक ही स्थान पर संचालित करने का केंद्र बनेगा। इसके तहत राज्य सरकार ग्रामीण विकास की सभी गतिविधियों को एकीकृत रूप से संचालित कर सकेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार “एक जनपद, दो उत्पाद” योजना के माध्यम से स्थानीय आजीविका को बढ़ावा दे रही है। हाउस ऑफ हिमालयाज ब्रांड के ज़रिए पारंपरिक उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई जा रही है। सरकार 2027 तक ₹25 करोड़ के कारोबार का लक्ष्य लेकर चल रही है, जिससे हज़ारों युवाओं, महिलाओं और स्वयं सहायता समूहों को स्थायी आजीविका से जोड़ा जा सकेगा। उन्होंने स्टेट मिलेट मिशन, फार्म मशीनरी बैंक, एप्पल मिशन, नई पर्यटन नीति, नई फिल्म नीति, होम स्टे, वेड इन उत्तराखण्ड और सौर स्वरोजगार योजना जैसे कार्यक्रमों की भी चर्चा की।
उनका कहना था कि इन पहलों से राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है और दूरस्थ गांवों को भी पहचान मिल रही है। लखपति दीदी योजना के तहत लाखों महिलाएं आत्मनिर्भर बनी हैं और रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर सेंटर योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार और उद्यमिता को बढ़ावा मिला है। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जो योजनाएं शुरू होती हैं, उनका समापन भी सुनिश्चित होता है। उन्होंने आश्वस्त किया कि यह नया भवन पहाड़ी शैली में बनेगा और इसमें सौर ऊर्जा की व्यवस्था होगी।
उन्होंने बताया कि लखपति दीदी योजना के तहत अब तक 1 लाख 65 हजार महिलाएं लाभान्वित हुई हैं। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत 30,678 लोगों को प्रशिक्षित किया गया है, जिनमें से लगभग 19,600 को रोजगार भी मिला है। इस अवसर पर विधायक उमेश शर्मा काऊ, सचिव राधिका झा, अपर सचिव अभिषेक रोहेला, अनुराधा पाल, झरना कमठान और ग्राम्य विकास विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
भारतीय फुटबॉल टीम के कोच बने खालिद जमील, बतौर कोच रिकॉर्ड रहा है शानदार
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.