/ Aug 01, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
New Rules: हर महीने की पहली तारीख की तरह इस बार भी कई अहम नियमों में बदलाव लागू हो गए हैं, जो सीधे तौर पर आम लोगों की जिंदगी, खर्च और रोजमर्रा की सुविधाओं पर असर डालेंगे। इनमें यूपीआई लेनदेन के नए नियम, गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव, क्रेडिट कार्ड लाभों में कटौती और बैंक अवकाश से लेकर हवाई ईंधन तक शामिल हैं। इन सभी बदलावों का व्यापक असर देखने को मिल सकता है। आइए विस्तार से जानते हैं इन नियमों को और उनके प्रभाव को।
यूपीआई के नए नियमों के तहत अब एक यूपीआई ऐप से एक दिन में सिर्फ 50 बार ही बैलेंस चेक किया जा सकेगा। यह कदम सर्वर पर अनावश्यक दबाव कम करने के उद्देश्य से उठाया गया है। ऑटोपे ट्रांजैक्शन के लिए समय सीमाएं तय कर दी गई हैं, जो अब तीन निश्चित स्लॉट्स में ही प्रोसेस होंगे: सुबह 10 बजे से पहले, दोपहर 1 से 5 बजे के बीच और रात 9:30 बजे के बाद। फेल ट्रांजैक्शन का स्टेटस एक दिन में सिर्फ 3 बार ही चेक किया जा सकेगा, और हर बार कम से कम 90 सेकंड का अंतर जरूरी होगा।
चार्जबैक की मांग भी अब एक महीने में अधिकतम 10 बार और किसी एक व्यक्ति या कंपनी से सिर्फ 5 बार की जा सकेगी। साथ ही, हर ट्रांजैक्शन से पहले प्राप्तकर्ता का बैंक में रजिस्टर्ड नाम दिखाई देगा, जिससे धोखाधड़ी की आशंका कम होगी। ये सभी नियम डिजिटल पेमेंट को ज्यादा सुरक्षित बनाएंगे लेकिन यूजर्स को अपनी आदतों में बदलाव करना होगा।
एलपीजी गैस की कीमतों में बदलाव के तहत 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 33.50 रुपये की कटौती की गई है। दिल्ली में अब इसकी कीमत घटकर 1,714 रुपये और मुंबई में 1,665.50 रुपये हो गई है। हालांकि घरेलू 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह अभी भी मुंबई में 852.50 रुपये पर स्थिर है। घरेलू ग्राहकों को इस बार राहत नहीं मिल सकी है, लेकिन होटल और रेस्तरां जैसे व्यवसायों को कमर्शियल सिलेंडर में कटौती से कुछ राहत मिल सकती है।
एसबीआई ने 1 अगस्त से अपने कुछ को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड्स पर मिलने वाला मुफ्त हवाई दुर्घटना बीमा बंद करने का फैसला लिया है। यह नियम 11 अगस्त से प्रभाव में आएगा और यूको बैंक, सेंट्रल बैंक, करूर वैश्य बैंक, इलाहाबाद बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक के साथ जारी किए गए एलिट और प्राइम कार्ड्स पर लागू होगा। इस बदलाव के बाद कार्डधारकों को हवाई यात्रा के लिए अलग से बीमा लेना पड़ सकता है जिससे अतिरिक्त खर्च बढ़ेगा।
तेल कंपनियां एयर टर्बाइन फ्यूल की कीमतों की समीक्षा भी 1 अगस्त को कर रही हैं। अगर एटीएफ की कीमतों में वृद्धि होती है तो हवाई टिकट महंगे हो सकते हैं, वहीं कटौती की स्थिति में यात्रियों को राहत मिल सकती है। जो लोग अगस्त में यात्रा की योजना बना रहे हैं, उन्हें टिकट बुक करने से पहले कीमतों की जांच अवश्य करनी चाहिए।
इसके अतिरिक्त अगस्त में कई बैंक अवकाश भी पड़ने वाले हैं। भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार, त्योहारों और स्थानीय छुट्टियों के आधार पर अगस्त में अलग-अलग राज्यों में करीब 15 से 16 दिन बैंक बंद रहेंगे। बैंक से जुड़े कार्यों की योजना बनाने से पहले अवकाश सूची देखना जरूरी है।
आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की बैठक 4 से 6 अगस्त के बीच आयोजित की जाएगी, जिसमें रेपो रेट पर निर्णय लिया जाएगा। यदि रेपो रेट बढ़ता है तो होम लोन और कार लोन की ईएमआई बढ़ सकती है, जिससे कर्ज धारकों की मासिक जेब पर असर पड़ सकता है।
एक्शन मोड में सीएम धामी, इन विभागों की ली बैठक, हर योजना की अच्छे से मॉनिटरिंग होगी
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.