/ Jul 14, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
SAINA NEHWAL PARUPALLI KASHYAP: भारतीय बैडमिंटन की मशहूर खिलाड़ी और ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल विजेता साइना नेहवाल ने अपने पति और पूर्व बैडमिंटन स्टार पारुपल्ली कश्यप से आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है। यह घोषणा साइना ने रविवार देर रात अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक भावनात्मक स्टोरी के जरिए की, जिसने खेल जगत और उनके लाखों प्रशंसकों को भावुक कर दिया। साइना ने लिखा कि जिंदगी कभी-कभी हमें अलग रास्तों पर ले जाती है और बहुत सोच-विचार के बाद उन्होंने और कश्यप ने अलग होने का फैसला लिया है।
उन्होंने साथ बिताए पलों के लिए आभार जताते हुए एक-दूसरे के बेहतर भविष्य की कामना की और इस कठिन समय में निजता का सम्मान करने की अपील की। साइना और कश्यप की मुलाकात 1997 में एक बैडमिंटन कोचिंग कैंप में हुई थी, जब दोनों बेहद कम उम्र के थे। बाद में हैदराबाद स्थित पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी में प्रशिक्षण के दौरान उनकी दोस्ती गहरी होती गई और यह रिश्ता धीरे-धीरे प्रेम में बदल गया। वर्षों तक साथ रहने के बाद उन्होंने 14 दिसंबर 2018 को शादी की थी।
साइना नेहवाल भारत की पहली महिला बैडमिंटन खिलाड़ी हैं जिन्होंने 2012 लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा। वह 2015 में विश्व रैंकिंग में नंबर-1 स्थान पर भी पहुंचीं। वहीं पारुपल्ली कश्यप ने 2014 के राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक अपने नाम किया और 2012 लंदन ओलंपिक में क्वार्टर फाइनल तक पहुंचकर भारतीय बैडमिंटन में अपनी गहरी छाप छोड़ी। दोनों खिलाड़ियों ने पुलेला गोपीचंद की देखरेख में प्रशिक्षण लिया और अपने प्रदर्शन से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय बैडमिंटन को नई पहचान दी।
हाल के वर्षों में साइना ने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं, विशेषकर आर्थराइटिस के चलते खेल से दूरी बना ली है। 2024 में एक पॉडकास्ट में उन्होंने यह खुलासा किया था कि उनके घुटनों की स्थिति इतनी खराब है कि वे नियमित ट्रेनिंग नहीं कर पा रही हैं। दूसरी ओर, पारुपल्ली कश्यप ने अपने संन्यास के बाद साइना की कोचिंग और मानसिक सहयोग में अहम भूमिका निभाई थी, जिससे उनके रिश्ते की गहराई और मजबूत होती नजर आई थी।
भारतीय शेयर बाजार में हेरफेर का मामला उजागर, जेन स्ट्रीट ने SEBI के आदेश पर जमा किए ₹4,843.5 करोड़
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.