/ Jul 03, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

पीएम मोदी को मिला घाना का सर्वोच्च सम्मान, राष्ट्रपति महामा ने किया सम्मानित

PM MODI AWARDED IN GHANA: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2 जुलाई 2025 को घाना के सर्वोच्च सम्मान ‘ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा ने अकरा के कोटोका अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आयोजित एक विशेष समारोह में प्रदान किया। यह सम्मान पीएम मोदी को उनके उत्कृष्ट वैश्विक नेतृत्व, राजनीतिक दूरदर्शिता और विकासशील देशों के साथ मजबूत संबंधों के लिए दिया गया। सम्मान समारोह में पीएम मोदी को 21 तोपों की सलामी और भव्य गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। यह दौरा किसी भारतीय प्रधानमंत्री की 30 वर्षों में पहली घाना यात्रा है।

PM MODI AWARDED IN GHANA
PM MODI AWARDED IN GHANA

PM MODI AWARDED IN GHANA: चार अहम समझौतों पर हस्ताक्षर

प्रधानमंत्री मोदी के अकरा पहुंचने पर घाना के राष्ट्रपति महामा ने उनका व्यक्तिगत स्वागत किया। उनके स्वागत के लिए हजारों की संख्या में स्थानीय नागरिक और भारतीय समुदाय के लोग जुटे। दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति महामा के बीच व्यापक स्तर पर बातचीत हुई, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, संस्कृति, व्यापार, कौशल विकास और मानकीकरण जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने को लेकर सहमति बनी। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह सम्मान 140 करोड़ भारतीयों की संस्कृति, लोकतांत्रिक मूल्यों और विकास की आकांक्षाओं को समर्पित है। उन्होंने घाना की जनता और राष्ट्रपति महामा के प्रति गहरा आभार जताते हुए कहा कि यह सम्मान भारत और घाना के रिश्तों को नई दिशा देगा।

PM MODI AWARDED IN GHANA
PM MODI AWARDED IN GHANA

इस दौरान चार अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। इनमें भारत और घाना के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम को औपचारिक रूप देना शामिल है, जिससे दोनों देशों के बीच कला, संगीत, नृत्य और साहित्य के क्षेत्रों में साझेदारी मजबूत होगी। दूसरा समझौता भारतीय मानक ब्यूरो और घाना मानक प्राधिकरण के बीच हुआ, जिससे दोनों देशों के उद्योगों को लाभ मिलेगा। तीसरा समझौता संयुक्त आयोग की बैठकों को नियमित करने का है, जिससे नीतिगत संवाद मजबूत होगा। चौथे समझौते के अंतर्गत भारत घाना में युवाओं के लिए कौशल विकास केंद्र और जन औषधि केंद्र स्थापित करेगा।

ये भी पढिए-

PM MODI FOREIGN VISIT
PM MODI FOREIGN VISIT

5 देशों की यात्रा के पीएम मोदी हुए रवाना, ब्रिक्स सम्मेलन में होंगे शामिल

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.