/ Jul 03, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

उत्तराखंड में मॉनसून पूरे जोर पर, इन जिलों में भारी बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट

UTTARAKHAND MONSOON 2025: मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने उत्तराखंड के कई जिलों में 2 जुलाई से 8 जुलाई 2025 तक भारी बारिश, आकाशीय बिजली और तेज आंधी-तूफान को लेकर चेतावनी जारी की है। इस दौरान देहरादून, टिहरी, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत, पौड़ी, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और राज्य के अन्य पर्वतीय जिलों में मौसम काफी खराब रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने विशेष तौर पर 2 जुलाई से 6 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश और बिजली गिरने की घटनाओं की आशंका जताई है।

UTTARAKHAND MONSOON 2025
UTTARAKHAND MONSOON 2025

UTTARAKHAND MONSOON 2025: ये है मौसम का पूर्वानुमान 

मौसम विभाग ने बताया कि 2 जुलाई को देहरादून, टिहरी, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में गरज-चमक और भारी बारिश की स्थिति रहेगी। 3 जुलाई को देहरादून, बागेश्वर और चंपावत जिलों में हालात और अधिक गंभीर हो सकते हैं। 4 और 5 जुलाई को पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश और तेज गर्जना के साथ तूफानी हवाएं चलने की संभावना है। 6 जुलाई को देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, चंपावत और बागेश्वर सहित कई जिलों में तीव्र वर्षा की चेतावनी दी गई है। इसके बाद 7 और 8 जुलाई को पूरे उत्तराखंड राज्य में हल्की से मध्यम बारिश और बिजली गिरने की घटनाएं दर्ज की जा सकती हैं।

UTTARAKHAND MONSOON 2025
UTTARAKHAND MONSOON 2025

राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन, सड़कों के बाधित होने, नदियों और नालों के उफान पर आने और कच्चे व कमजोर घरों को नुकसान होने की संभावनाएं हैं। आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं जान-माल को प्रभावित कर सकती हैं। साथ ही तेज हवाएं कमजोर और खुली संरचनाओं को भी क्षति पहुंचा सकती हैं। पहाड़ों पर रहने वाले लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। नदी और नालों के पास रह रहे लोगों को भी अत्यधिक सावधानी बरतने को कहा गया है। किसानों को अपने खेतों में जलभराव से बचाव के लिए उचित निकासी की व्यवस्था करने की हिदायत दी गई है।

UTTARAKHAND MONSOON 2025
UTTARAKHAND MONSOON 2025

प्रशासन अलर्ट मोड पर

राज्य सरकार और जिला प्रशासन को सतर्कता के साथ आपदा प्रबंधन व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं। एसडीआरएफ, पुलिस और राजस्व विभाग को भी मुस्तैद रहने को कहा गया है ताकि जरूरत पड़ने पर त्वरित राहत और बचाव कार्य किए जा सकें। कांवड़ यात्रा और चारधाम यात्रा के चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। ऐसे में इस मौसम पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए तीर्थयात्रियों और यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे मौसम की ताजा जानकारी लेकर ही यात्रा करें। किसी भी अनहोनी से बचने के लिए राज्य आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा भी सतर्कता के आदेश जारी किए गए हैं।

UTTARAKHAND MONSOON 2025
UTTARAKHAND MONSOON 2025

उत्तराखंड सरकार ने सभी जिलों के डीएम को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं और संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है। बिजली, पेयजल, सड़क और स्वास्थ्य सेवाओं को चुस्त रखने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं ताकि आपात स्थिति में त्वरित राहत दी जा सके। मौसम विभाग ने सभी लोगों को आंधी-तूफान और बिजली गिरने के दौरान खुले में ना निकलने, बिजली से संचालित वस्तुओं से दूर रहने, पेड़ों के नीचे खड़े ना होने, और सुरक्षित व पक्के घरों में शरण लेने की सलाह दी है। ग्रामीण क्षेत्रों में फसलों को बारिश से बचाने के लिए पहले से काटकर सुरक्षित स्थानों पर रखने की भी सिफारिश की गई है।

ये भी पढिए-

KANWAR YATRI ACCIDENT
KANWAR YATRI ACCIDENT

टिहरी में दर्दनाक सड़क हादसा, कांवड़ यात्रियों से भरा ट्रक पलटा

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.