/ Jul 02, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
KANWAR YATRI ACCIDENT: उत्तराखंड के टिहरी जिले में ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें कांवड़ यात्रियों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। यह हादसा नरेंद्रनगर क्षेत्र के जाजल-तछला के पास हुआ, जहां एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। ट्रक में सवार सभी यात्री उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गंगोत्री धाम की ओर जा रहे थे। यह हादसा सुबह करीब 10 बजे उस समय हुआ, जब ट्रक (यूके 13 पीए-0085) जाजल और फकोट के बीच एक तीव्र हेयरपिन मोड़ पर अपना नियंत्रण खो बैठा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक की गति अधिक थी और मोड़ पर चढ़ते समय चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिससे ट्रक सड़क से फिसलकर खाई की ओर लटक गया और पलट गया। हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद नरेंद्रनगर पुलिस, एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं। बचाव कार्य तेजी से शुरू किया गया और ट्रक में फंसे यात्रियों को निकालने के लिए जेसीबी मशीनों की सहायता ली गई। सभी घायलों को तत्काल फकोट के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां तीन यात्रियों की हालत गंभीर बताई गई। उन्हें बेहतर इलाज के लिए ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर कांवड़ यात्रियों के ट्रक पलटने की खबर अत्यंत दुखद है। जिला प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं। घायलों को शीघ्र चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। ईश्वर से सभी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।” फिलहाल, पुलिस मृतक की पहचान कर उसके परिजनों को सूचित करने में जुटी है। साथ ही, सभी घायलों के परिजनों को भी सूचित किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा घायलों के इलाज की निगरानी की जा रही है और प्रशासन की ओर से सहायता प्रदान की जा रही है।
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.