/ Jul 02, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
PM MODI FOREIGN VISIT: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी अब तक की सबसे लंबी विदेश यात्रा पर रवाना हो गए हैं। यह आठ दिनों की यात्रा 2 जुलाई से शुरू होकर 9 जुलाई तक चलेगी, जिसमें वे घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया का दौरा करेंगे। इस यात्रा का उद्देश्य ग्लोबल साउथ के देशों के साथ भारत के संबंधों को मजबूत करना, द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देना और ब्राजील में होने वाले 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेना है।
प्रधानमंत्री अपनी यात्रा की शुरुआत 2 जुलाई को पश्चिम अफ्रीकी देश घाना से करेंगे। यह दौरा विशेष होगा क्योंकि किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह 30 वर्षों बाद पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी। घाना में पीएम मोदी राष्ट्रपति से मुलाकात कर आर्थिक, रक्षा, ऊर्जा, स्वास्थ्य, सौर ऊर्जा और डिजिटल प्रशासन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देंगे। दोनों देशों के बीच 3.1 बिलियन डॉलर से अधिक का व्यापार होता है और भारत घाना से सोने का बड़ा आयातक है। पीएम मोदी घाना की संसद को संबोधित करेंगे और वहां बसे भारतीय समुदाय से भी संवाद करेंगे।
3 जुलाई को प्रधानमंत्री त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचेंगे, जहां वह राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू और प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर से मुलाकात करेंगे। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की 1999 के बाद पहली यात्रा होगी। यह दौरा भारतीय प्रवासियों की 180वीं वर्षगांठ के मौके पर होगा, जो 1845 में वहां पहुंचे थे। आज त्रिनिदाद और टोबैगो की 40 से 45 फीसदी आबादी भारतीय मूल की है। प्रधानमंत्री मोदी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे और एक बड़े प्रवासी कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस दौरान भारत के यूपीआई प्लेटफॉर्म को वहां लागू करने और डिजिटल साझेदारी को लेकर अहम समझौते होने की संभावना है। (PM MODI FOREIGN VISIT)
4 जुलाई को प्रधानमंत्री अर्जेंटीना जाएंगे, जहां वह 57 वर्षों बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली द्विपक्षीय यात्रा करेंगे। यहां वह राष्ट्रपति जेवियर माइली से मुलाकात करेंगे और रक्षा, कृषि, खनन, ऊर्जा, व्यापार और निवेश जैसे क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे। भारत और अर्जेंटीना के बीच लिथियम खनन के क्षेत्र में पहले से साझेदारी है, लेकिन इस यात्रा के दौरान बहुमूल्य धातुओं और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में नए समझौते होने की उम्मीद है। यह दौरा भारत और लातिन अमेरिका के संबंधों को नई दिशा देने वाला माना जा रहा है।(PM MODI FOREIGN VISIT)
5 जुलाई को पीएम मोदी ब्राजील के रियो डी जेनेरियो पहुंचेंगे, जहां 6 और 7 जुलाई को 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस सम्मेलन में वे वैश्विक शासन में सुधार, आतंकवाद के खिलाफ सहयोग, बहुपक्षीयता, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, जलवायु परिवर्तन, वैश्विक स्वास्थ्य और आर्थिक विकास जैसे अहम मुद्दों पर भारत का दृष्टिकोण प्रस्तुत करेंगे। वे ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा से द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे और भारत-ब्राजील रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने पर जोर देंगे। यह पीएम मोदी की ब्राजील की चौथी यात्रा होगी और भारत की 2026 में ब्रिक्स अध्यक्षता की तैयारियों की दृष्टि से भी यह दौरा बेहद महत्वपूर्ण होगा।
इस यात्रा का अंतिम चरण 9 जुलाई को नामीबिया में होगा। प्रधानमंत्री मोदी वहां के राष्ट्रपति नेटुम्बो नंदी-नदैतवा से मुलाकात करेंगे और खनन, ऊर्जा, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग को लेकर बातचीत करेंगे। वह नामीबिया की संसद को भी संबोधित करेंगे और देश के पहले राष्ट्रपति सैम नुजोमा को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। यह दौरा भी विशेष महत्व रखता है क्योंकि किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह 27 वर्षों बाद पहली यात्रा होगी।
रुद्रप्रयाग में भीषण हादसा, यात्रियों से भरी बस अलकनंदा में गिरी, 9 लोग लापता
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.