/ May 28, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
CS ANAND VARDHAN: देहरादून सचिवालय में मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में सचिव समिति की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में सभी जिलाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे। बैठक की शुरुआत में मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य सचिव आर. राजेश कुमार से कोविड संक्रमण की स्थिति और इससे निपटने की तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली। इसके बाद मुख्य सचिव ने गवर्निंग काउंसिल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए भाषण की मुख्य बातों पर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विकसित ग्राम, विकसित शहर और विकसित जनपद की दिशा में काम करना जरूरी है।
उन्होंने सभी जनपदों को निर्देश दिए कि वे अगले 10 वर्षों के लिए अपना लक्ष्य निर्धारित करें और इस पर आधारित कार्य योजना तैयार करें। प्रत्येक राज्य को एक स्थान चिन्हित कर उसे वैश्विक मानकों के अनुरूप विकसित करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उत्पादित वस्तुओं के निर्यात को बढ़ावा दिया जाए और स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दी जाए। इसके लिए उद्योग विभाग को एक समग्र योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी प्रौद्योगिकी संचालित सदी है और हमें अपनी योजनाओं तथा कार्यों में नई तकनीक का अधिकतम उपयोग करना चाहिए ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक समय पर पहुंच सके।
इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर पर जोर देते हुए उन्होंने प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों की दिशा में कार्य करने को कहा। साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि नई तकनीकों से संबंधित प्रशिक्षणों को शिक्षा और कौशल विकास के साथ जोड़ा जाए ताकि युवा भविष्य की जरूरतों के अनुसार तैयार हो सकें। मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में वैदिक गणित को बढ़ावा देने के लिए उच्च शिक्षा, बेसिक शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा विभाग मिलकर कार्य करें। उन्होंने प्राचीन पांडुलिपियों के डिजिटलीकरण के निर्देश दिए और कहा कि संस्कृति विभाग इनका डिजिटल व फिजिकल दोनों प्रकार से संरक्षण करे।
उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी और गृह विभाग के सहयोग से राज्य में स्टेट कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम गठित करने की बात कही। बैठक के दौरान उन्होंने 5 जून को पर्यावरण दिवस को राज्यभर में बड़े स्तर पर मनाने की बात कही और प्रमुख सचिव वन आर.के. सुधांशु को इसकी जिम्मेदारी सौंपी। बैठक में आर.के. सुधांशु, एल. फैनई, आर. मीनाक्षी सुन्दरम, शैलेश बगौली, नितेश कुमार झा, राधिका झा, दिलीप जावलकर, रविनाथ रामन, रंजीत कुमार सिन्हा, चंद्रेश कुमार यादव, दीपक रावत, वी. षणमुगम, आर. राजेश कुमार, नीरज खैरवाल, विनय शंकर पाण्डेय, दीपेन्द्र कुमार चौधरी, विनोद कुमार सुमन, रणवीर सिंह चौहान और युगल किशोर पंत सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.