/ May 26, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
MONSOON 2025: भारत में इस साल मॉनसून ने समय से पहले दस्तक देते हुए 24-25 मई को ही केरल में प्रवेश कर लिया है, जबकि इसकी सामान्य शुरुआत की तारीख 1 जून होती है। यह 2009 के बाद पहली बार है जब मॉनसून इतनी जल्दी केरल पहुंचा है। मौसम विभाग का कहना है कि इस बार मॉनसून की रफ्तार सामान्य से तेज है और यह देश के अन्य हिस्सों की ओर तेजी से बढ़ रहा है। IMD ने बताया कि मॉनसून ने सबसे पहले 13 मई को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में दस्तक दी थी।
इसके बाद यह तेजी से दक्षिण भारत की ओर बढ़ा और अब तक केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में भारी बारिश दर्ज की जा चुकी है। 26 मई तक केरल के कासरगोड, कन्नूर, वायनाड और कोझीकोड जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हुई है, जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। तटीय कर्नाटक और कोंकण-गोवा क्षेत्र में 20 से 26 मई के बीच 20 सेंटीमीटर से अधिक बारिश हुई है, जिससे कई जगहों पर बाढ़ और भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं।
बेंगलुरु में 36 घंटे तक लगातार बारिश हुई, जिससे शहर की कई सड़कों पर पानी भर गया और करीब 500 घरों में पानी घुस गया। तमिलनाडु में भी भारी बारिश के बीच दीवार गिरने की वजह से तीन लोगों की मौत की दुखद खबर सामने आई है। पूर्वोत्तर भारत में भी मॉनसून से पहले की गतिविधियां काफी तेज रही हैं। असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 20 से 26 मई के बीच गरज-चमक के साथ भारी बारिश और तेज हवाएं चलीं, जिनकी रफ्तार 40 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा रही। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इन इलाकों में 26 मई तक भारी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।
पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड और बिहार में भी हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है, जो इस बात का संकेत है कि मॉनसून अब धीरे-धीरे पूर्वी भारत में भी प्रवेश कर रहा है। उत्तर और मध्य भारत में हालांकि मॉनसून अब तक पूरी तरह से सक्रिय नहीं हुआ है, लेकिन कुछ हिस्सों में प्री-मॉनसून बारिश जरूर देखने को मिली है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में 23 से 26 मई के बीच हल्की से मध्यम बारिश और आंधी चली, जिससे तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और बिहार के कुछ हिस्सों में अभी भी लू की स्थिति बनी हुई है।
दिल्ली और एनसीआर में मॉनसून के 27 से 30 जून के बीच पहुंचने की उम्मीद जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार इस साल मॉनसून की चाल सामान्य से बेहतर है। अप्रैल 2025 में जारी लॉन्ग रेंज फोरकास्ट (LRF) के अनुसार जून से सितंबर तक सामान्य से ज्यादा बारिश हो सकती है। इसकी वजह यह बताई गई है कि ला नीना की अनुकूल परिस्थितियां बन रही हैं और बंगाल की खाड़ी में समुद्री हवाओं की गति अच्छी है, जो मॉनसून को मजबूती दे रही है। समय से पहले मॉनसून का आना किसानों के लिए राहत की खबर है क्योंकि इससे खरीफ फसलों की बुवाई समय पर शुरू हो सकेगी।
देश में एक हफ्ते पहले पहुंच सकता है मानसून, उत्तराखंड में मिड जून में दस्तक के आसार
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.