/ May 06, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
MET GALA 2025: न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में 5 मई को आयोजित मेट गाला 2025 में भारतीय सितारों की शानदार मौजूदगी देखने को मिली। भारत में यह इवेंट 6 मई की सुबह प्रसारित हुआ। इस साल मेट गाला का थीम “Superfine: Tailoring Black Style” था, जिसमें ब्लैक फैशन की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विविधता को सेलिब्रेट किया गया। भारतीय सितारों ने इस थीम को अपनी संस्कृति के साथ मिलाकर ऐसा अंदाज दिखाया कि पूरी दुनिया की नजरें उन पर टिक गईं।
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने इस साल पहली बार मेट गाला में हिस्सा लिया। उन्होंने मशहूर डिजाइनर सब्यासाची मुखर्जी का डिजाइन किया हुआ ऑल-ब्लैक लुक चुना, जिसमें ब्लैक ब्लेजर और ट्राउजर के साथ एक बड़ा ‘K’ अक्षर वाला चेन वाला नेकलेस भी था। उनका लुक भारतीय और पेरिसियन टेलरिंग का अनोखा मेल था। शाहरुख ने बताया कि वे अपने बच्चों को इम्प्रेस करने के लिए इस इवेंट में आए हैं और यह मुमकिन है कि यह उनका आखिरी मेट गाला हो। उनका यह स्टाइल और सादगी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ।
इस बार पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने भी मेट गाला में डेब्यू किया। उन्होंने डिजाइनर प्रबल गुरुंग द्वारा डिजाइन की गई आइवरी शेरवानी पहनी, जिस पर गुरमुखी लिपि और पंजाब का नक्शा कढ़ा हुआ था। उनका यह अंदाज पूरी तरह से उनकी जड़ों से जुड़ा हुआ था। दिलजीत को वोग की एडिटर-इन-चीफ अन्ना विंटोर की खास पोस्ट-मेट पार्टी में आमंत्रित किया गया, और वे इस पार्टी में शामिल होने वाले एकमात्र भारतीय सेलेब्रिटी थे।
प्रियंका चोपड़ा जोनस ने अपनी पांचवीं मेट गाला में शिरकत की। उन्होंने फ्रेंच फैशन हाउस बालमैन और बुल्गारी के सहयोग से डिजाइन की गई पोल्का डॉट सूट ड्रेस पहनी, जिसमें ब्लैक टेलरिंग और भारतीय कढ़ाई का खूबसूरत मेल था। प्रियंका पहली बार 2017 में मेट गाला में गई थीं और एक बार फिर उन्होंने साबित किया कि वे ग्लोबल फैशन वर्ल्ड में भी अपनी एक खास जगह रखती हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने भी मेट गाला में अपने बेबी बम्प के साथ पहली बार हिस्सा लिया। उन्होंने डिजाइनर गौरव गुप्ता द्वारा तैयार किया गया ब्लैक गाउन पहना, जिसमें एंटीक गोल्ड ब्रेस्टप्लेट और क्रिस्टल ड्रॉपलेट्स लगे थे।
इस इवेंट में और भी कई भारतीय चेहरे नजर आए। डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने ब्लैक टेलर्ड टक्सीडो पहनकर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और दिखाया कि भारतीय डिजाइनर्स भी इस मंच पर अपना जलवा दिखा सकते हैं। नताशा पूनावाला ने डिजाइनर राहुल मिश्रा के स्प्रिंग 2025 कलेक्शन की ड्रामेटिक ड्रेस पहनी, जिसमें पारंपरिक गारा कढ़ाई का खास इस्तेमाल हुआ था। ईशा अंबानी ने भी इस इवेंट में हिस्सा लिया और अपनी मां नीता अंबानी के ज्वेलरी कलेक्शन को पहनकर अपने लुक को और खास बना दिया।
उर्वशी रौतेला फिर विवादों में, खुद के मंदिर होने के दावे पर दी सफाई
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.