/ Apr 18, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

शेयर बाजार उछाल के साथ हुआ बंद, इन सेक्टर्स में रही तेजी ये रहे डाउन

STOCK MARKET TODAY: शेयर बाजार में दिन की शुरुआत गिरावट के साथ हुई, लेकिन दिन के अंत में जबरदस्त तेजी देखी गई। सेंसेक्स 1509 अंक यानी 1.96% चढ़कर 78,553 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी 414 अंक यानी 1.77% की मजबूती के साथ 23,852 पर बंद हुआ। यह उछाल वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों और घरेलू स्तर पर कंपनियों के अच्छे तिमाही नतीजों के चलते आया।

STOCK MARKET TODAY
STOCK MARKET TODAY

STOCK MARKET TODAY: इन सेक्टर्स में रही तेजी ये रहे डाउन

बाजार के अलग-अलग सेक्टरों में मिला-जुला प्रदर्शन देखने को मिला। बैंकिंग, ऑटो और रियल एस्टेट सेक्टरों में निवेशकों की जबरदस्त खरीदारी देखी गई। निफ्टी बैंक इंडेक्स 0.8% बढ़ा। इसमें HDFC बैंक के शेयर 2.1% और ICICI बैंक के शेयर 1.4% की बढ़त के साथ बंद हुए। टाटा मोटर्स के शेयरों में 1.5% की तेजी आई और ये 811 रुपये पर बंद हुए। इसकी वजह कंपनी की इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर बनाई गई रणनीति रही, जिस पर निवेशकों ने भरोसा जताया। वहीं, फार्मा और आईटी सेक्टर में गिरावट देखी गई। सन फार्मा और इंफोसिस जैसे बड़े शेयरों में 1% से 2% तक की गिरावट दर्ज की गई।

STOCK MARKET TODAY
STOCK MARKET TODAY

आज कई कंपनियों ने अपनी जनवरी से मार्च 2025 की तिमाही (Q4 FY25) के नतीजे घोषित किए। इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) के शेयर 6% चढ़े क्योंकि कंपनी ने 32% का मुनाफा दिखाया। दूसरी ओर, जेन्सोल इंजीनियरिंग के शेयर 5% गिर गए क्योंकि SEBI ने कंपनी के प्रमोटरों पर रोक लगा दी जिससे निवेशकों का भरोसा कमजोर हुआ। हालांकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने अप्रैल में अब तक 32,000 करोड़ रुपये की बिकवाली की है, जिससे बाजार पर दबाव बना रहा। इसके बावजूद घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 28,000 करोड़ रुपये की खरीदारी की, जिससे बाजार को सपोर्ट मिला।

ये भी पढिए-

DONALD TRUMP HARVARD CONTROVERSY
DONALD TRUMP HARVARD CONTROVERSY

अमेरिका में शिक्षा पर राजनीति, ट्रम्प और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के बीच कोल्ड वॉर

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.