/ Apr 18, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

सीएम धामी ने ऊर्जा निगमों के ‘स्वागत एवं अभिनन्दन’ कार्यक्रम में कर्मचारियों का जताया आभार

CM DHAMI: देहरादून में आयोजित एक विशेष समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले जुटे ऊर्जा निगमों के कर्मचारियों से मुलाकात की। यह कार्यक्रम कर्मचारियों द्वारा मुख्यमंत्री के स्वागत और सम्मान के लिए आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंचे ऊर्जा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया और कहा कि सरकार ने उनकी कई पुरानी समस्याओं का समाधान करके उन्हें राहत दी है।

CM DHAMI
CM DHAMI

CM DHAMI ने कर्मचारियों का जताया आभार

मुख्यमंत्री धामी ने कर्मचारियों के समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि ऊर्जा निगमों के कर्मी हर मौसम और कठिन हालातों में भी प्रदेश के शहरों से लेकर दूरदराज के गांवों तक बिजली पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ऊर्जा क्षेत्र के विकास के लिए कृतसंकल्प है और कर्मचारियों के हितों और अधिकारों की पूरी तरह रक्षा करेगी। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि उत्तराखंड के विकास में ऊर्जा विभाग की भूमिका बेहद अहम है और सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि कर्मचारियों को बेहतर कार्य परिस्थितियां और सभी जरूरी सुविधाएं मिलें ताकि वे पहले से भी बेहतर ढंग से अपनी सेवाएं दे सकें।

ये भी पढिए-

UTTARAKHAND BOARD RESULT 2025
UTTARAKHAND BOARD RESULT 2025

हो जाइए तैयार! 19 अप्रैल को आने वाला है उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट, ऐसे देख सकते हैं अपना परिणाम

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.