/ Apr 18, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

नानी की ‘हिट: द थर्ड केस’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, इस दिन थियेटर्स में होगी फिल्म रिलीज

NANI HIT 3: साउथ फिल्मों के मशहूर एक्टर नानी की नई फिल्म हिट: द थर्ड केस का ट्रेलर 14 अप्रैल 2025 को रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर को विशाखापत्तनम (वाइजैग) के संगम थिएटर में सुबह 10:30 बजे एक बड़े इवेंट के तहत लॉन्च किया गया। ट्रेलर लॉन्च के थोड़ी देर बाद इसे ऑनलाइन भी रिलीज कर दिया गया, जिसे दर्शकों ने सुबह 11:07 बजे से देखना शुरू कर दिया। करीब 3 मिनट 31 सेकंड लंबे इस ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन, थ्रिल और ड्रामा है। नानी इसमें एक पुलिस अधिकारी अर्जुन सरकार के रोल में दिखाई दे रहे हैं। ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

NANI HIT 3
NANI HIT 3

NANI HIT 3: क्राइम और सस्पेंस से भरपूर कहानी

हिट: द थर्ड केस नानी की हिट फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। इससे पहले 2020 में हिट: द फर्स्ट केस और 2022 में हिट: द सेकंड केस रिलीज हो चुकी हैं, जिन्हें क्राइम और सस्पेंस से भरपूर कहानी के लिए काफी सराहना मिली थी। इस बार फिल्म की कहानी कश्मीर की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जहां अर्जुन सरकार नाम का पुलिस अफसर एक खतरनाक सीरियल किलर को पकड़ने के मिशन पर निकलता है। ट्रेलर में नानी का किरदार काफी कठोर और बेबाक नजर आता है, जो अपराधियों को सजा देने से नहीं हिचकता। उनके डायलॉग और जबरदस्त एक्शन सीन ट्रेलर को बेहद दमदार बनाते हैं।

NANI HIT 3
NANI HIT 3

फिल्म को 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। यह एक पैन इंडिया प्रोजेक्ट है, जो तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी।  इस फिल्म में नानी के साथ श्रीनिधि शेट्टी भी नजर आएंगी। इनके अलावा सूर्या श्रीनिवास, राव रमेश, आदर्श बालकृष्ण और ब्रह्माजी जैसे जाने-माने कलाकार भी महत्वपूर्ण किरदारों में दिखाई देंगे। फिल्म का निर्देशन शैलेश कोलानू ने किया है, जो इस फ्रेंचाइजी के पहले दोनों भाग भी बना चुके हैं। फिल्म का संगीत मिकी जे मेयर ने तैयार किया है। यह फिल्म वॉल पोस्टर सिनेमा और यूनिनामस प्रोडक्शंस द्वारा मिलकर बनाई गई है।

ये भी पढ़िए-

ALLU ARJUN ATLEE
ALLU ARJUN ATLEE

बर्थडे पर अल्लु अर्जुन ने दिया फैंस को दिया खास तोहफा, एटली के साथ नई फिल्म अनाउंस

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.