/ Apr 18, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

iQOO Z10x भारत में लॉन्च, जानिए इस 5G स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमतें

iQOO Z10x: iQOO ने आज यानि 11 अप्रैल 2025 को भारत में अपना नया स्मार्टफोन iQOO Z10x लॉन्च कर दिया है। यह फोन कंपनी की Z सीरीज का हिस्सा है और इसे iQOO Z10 के साथ पेश किया गया है। iQOO Z10x को खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है जो कम कीमत में अच्छे फीचर्स और तेज परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं। iQOO Z10x को भारत में Amazon India पर बेचा जाएगा। फिलहाल इसकी सेल की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन कंपनी जल्द ही इसकी जानकारी दे सकती है।

iQOO Z10x
iQOO Z10x

iQOO Z10x के फीचर्स 

इस फोन में 6.67 इंच का फुल HD+ LCD डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह स्क्रीन गेमिंग और वीडियो देखने के लिए स्मूथ एक्सपीरियंस देती है। प्रोसेसर की बात करें तो iQOO Z10x में MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट दिया गया है, जो 4nm टेक्नोलॉजी पर बना है। यह प्रोसेसर AnTuTu बेंचमार्क पर 7,28,000 से ज्यादा स्कोर करता है, जिससे इसकी ताकत का अंदाजा लगाया जा सकता है। फोन में 6,500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यानी यह फोन एक बार चार्ज करने के बाद घंटों तक आसानी से चलेगा और जल्दी चार्ज भी हो जाएगा।

iQOO Z10x
iQOO Z10x

कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है और दूसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। iQOO Z10x दो रैम वेरिएंट्स में आता है – 6GB और 8GB। इसके साथ 128GB और 256GB स्टोरेज के विकल्प मिलते हैं। यह फोन UFS 3.1 स्टोरेज टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जिससे डाटा ट्रांसफर की स्पीड बहुत तेज़ रहती है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह स्मार्टफोन Android 15 पर आधारित Funtouch OS 15 पर चलता है।

iQOO Z10x
iQOO Z10x

iQOO Z10x की कीमतें 

फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, IR ब्लास्टर और डुअल स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं। डिज़ाइन की बात करें तो यह स्मार्टफोन ब्लू समेत कई रंगों में मिलेगा। इसके पीछे रेक्टैंगुलर कैमरा मॉड्यूल और रिंग लाइट भी दी गई है जो इसे खास लुक देती है। अब बात करते हैं इसकी कीमत की। इसका 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वर्जन 13,499 रुपये में मिलेगा। 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वर्जन 14,999 रुपये में उपलब्ध होगा। वहीं, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 16,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

ये भी पढिए-

KRAFTON BGMI
KRAFTON BGMI

BGMI गेम बनाने वाली कंपनी क्राफ्टन इंडिया फिर विवादों में, डेटा चोरी के आरोप में FIR दर्ज

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.