/ Apr 18, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
MS DHONI: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2025 का सीजन और भी मुश्किल हो गया है क्योंकि टीम के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोट की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। गायकवाड़ को कोहनी में हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया है, जिसके बाद टीम ने एक बार फिर कप्तानी की जिम्मेदारी अनुभवी खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी को सौंप दी है। इस बात की आधिकारिक पुष्टि CSK ने गुरुवार 10 अप्रैल को की। आज 11 अप्रैल को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में CSK का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से है, जिसमें धोनी कप्तान के तौर पर उतरेंगे।
CSK के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान बल्लेबाजी करते समय ऋतुराज की कोहनी पर गेंद लगी थी, जिससे उन्हें चोट लगी। इसके बावजूद उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच खेले, लेकिन MRI जांच में कोहनी की गंभीर चोट सामने आई। इसके चलते उन्हें पूरे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। उन्होंने कहा कि ऋतुराज ने दर्द सहकर खेलने की कोशिश की, लेकिन अब उनकी चोट इतनी गंभीर हो गई है कि वह आगे नहीं खेल सकते। अब सीजन के बाकी मैचों के लिए कप्तानी की कमान महेंद्र सिंह धोनी को दी गई है।
इस सीजन में CSK का प्रदर्शन अब तक खास नहीं रहा है। टीम ने पांच मैचों में सिर्फ एक जीत हासिल की है जो मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली थी, जबकि चार मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। इस समय टीम अंक तालिका में नौवें स्थान पर है। बता दें कि धोनी ने 2008 से 2023 के बीच CSK को पांच बार आईपीएल का खिताब जिताया है। धोनी की कप्तानी में CSK ने अब तक 226 आईपीएल मैच खेले हैं, जिनमें से 133 मैचों में टीम ने जीत दर्ज की है। 2024 में उन्होंने कप्तानी ऋतुराज को सौंपी थी, लेकिन अब एक बार फिर वह टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे।
ऋतुराज गायकवाड़ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश जारी किया और कहा कि वह इस चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर होने से बेहद दुखी हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि धोनी के नेतृत्व में टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी और फैंस से अपील की कि वे टीम का समर्थन जारी रखें। कयास लगाए जा रहें हैं कि टीम में ऋतुराज की जगह अब राहुल त्रिपाठी को ओपनिंग में मौका मिल सकता है, हालांकि अभी तक CSK ने उनके रिप्लेसमेंट की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। फैंस जहां धोनी की कप्तानी से उत्साहित हैं, वहीं ऋतुराज के जल्दी ठीक होने की भी लगातार दुआ कर रहे हैं।
2028 लॉस एंजिलिस ओलंपिक में क्रिकेट, इतनी टीमों के बीच T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.