/ Apr 18, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

BGMI गेम बनाने वाली कंपनी क्राफ्टन इंडिया फिर विवादों में, डेटा चोरी के आरोप में FIR दर्ज

KRAFTON BGMI: भारत में बेहद लोकप्रिय मोबाइल गेम बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (बीजीएमआई) एक बार फिर विवादों में घिर गया है। इसके डेवलपर क्राफ्टन इंडिया पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं कि उसने अपने यूजर्स का निजी और संवेदनशील डेटा अवैध रूप से तीसरे पक्ष को बेचा है। यह मामला अब महाराष्ट्र से होते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट तक पहुंच चुका है, जहां इसकी अगली सुनवाई 15 अप्रैल 2025 को निर्धारित की गई है।

KRAFTON BGMI
KRAFTON BGMI

KRAFTON BGMI फंसी विवादों में

इस पूरे विवाद की शुरुआत 5 सितंबर 2024 को हुई, जब महाराष्ट्र के एक निवासी संतोष तोरणे ने अकलूज पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई। शिकायत में कहा गया है कि क्राफ्टन इंडिया ने बीजीएमआई यूजर्स का संवेदनशील डेटा टेलीग्राम जैसे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के जरिए प्रति यूजर ₹2,000 में बेचा, और इसके लिए न तो यूजर्स से कोई अनुमति ली गई और न ही उन्हें इसकी जानकारी दी गई। इस एफआईआर में कंपनी के चार अधिकारियों वूयोल लिम, जितेंद्र बंसल, यूनाल सोनी और वूयोल शालोम के नाम दर्ज हैं।

KRAFTON BGMI
KRAFTON BGMI

कंपनी ने दिया ये बयान

एफआईआर दर्ज होने के बाद क्राफ्टन इंडिया ने इस कार्रवाई को चुनौती देते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट में दो अलग-अलग रिट याचिकाएं (याचिका संख्या 4806 और 5342/2024) दाखिल की हैं, जिनमें उन्होंने प्राथमिकी को रद्द करने और मामले की जांच पर रोक लगाने की मांग की है। कंपनी की ओर से दायर याचिकाओं में यह तर्क दिया गया है कि कंपनी अपने यूजर्स की निजता को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है और उसने किसी भी यूजर का डेटा अवैध रूप से साझा नहीं किया है।  कंपनी के आधिकारिक बयान में कहा गया है कि जब तक मामला कोर्ट में विचाराधीन है, वे कानूनी प्रक्रिया का पालन करेंगे और उपयुक्त समय पर स्पष्टीकरण भी देंगे।

KRAFTON BGMI
KRAFTON BGMI

KRAFTON BGMI का विवादों से पुराना नाता

यह कोई पहली बार नहीं है जब बीजीएमआई या इसके मूल संस्करण पबजी मोबाइल पर डेटा गोपनीयता को लेकर सवाल उठे हैं। वर्ष 2020 में केंद्र सरकार ने पबजी मोबाइल को डेटा सुरक्षा के मुद्दों के चलते बैन कर दिया था। इसके बाद क्राफ्टन ने भारत में बीजीएमआई के नाम से गेम को दोबारा लॉन्च किया था, जिसमें कहा गया था कि यह भारतीय यूजर्स के लिए अलग सर्वर पर चलेगा और उनकी जानकारी देश के भीतर ही सुरक्षित रखी जाएगी।

KRAFTON BGMI
KRAFTON BGMI

हाल ही में यह खबर भी सामने आई थी कि बीजीएमआई ऐप नए यूजर्स को जबरन गैलरी एक्सेस की अनुमति देने के लिए बाध्य करता है, जिसे लेकर भी कई तकनीकी विशेषज्ञों और यूजर्स ने चिंता जताई थी। बीजीएमआई देश में 200 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड हो चुका है और यह भारत का सबसे लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम माना जाता है। ऐसे में इस पर लगे आरोप सिर्फ एक कंपनी या गेम तक सीमित नहीं रह जाते, बल्कि पूरे भारतीय गेमिंग इंडस्ट्री की साख और दिशा को प्रभावित कर सकते हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति सरंग वी. कोटवाल और न्यायमूर्ति डॉ. नीला गोखले 15 अप्रैल को इस पर विस्तृत सुनवाई करेंगे।

ये भी पढिए-

SBI ATM RULES
SBI ATM RULES

SBI ने बदले ATM Withdrawal के नियम, इतने फ्री ट्रांजैक्शन के बाद देना होगा शुल्क

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.