/ Apr 18, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

SBI ने बदले ATM Withdrawal के नियम, इतने फ्री ट्रांजैक्शन के बाद देना होगा शुल्क

SBI ATM RULES: देश की सबसे बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने एटीएम से नकद निकासी के नियमों में बड़ा बदलाव किया है, जो 1 फरवरी 2025 से लागू हो चुका है। बैंक ने मुफ्त लेनदेन की संख्या में संशोधन किया है और अतिरिक्त ट्रांजैक्शन पर लगने वाले शुल्क में भी बदलाव किया है। हालांकि बैंक ने अपने डेबिट कार्ड की डेली विदड्रॉअल लिमिट में कोई बदलाव नहीं किया है। क्लासिक और मास्टर डेबिट कार्ड से ग्राहक प्रतिदिन अधिकतम 40,000 रुपये निकाल सकते हैं, जबकि प्लैटिनम इंटरनेशनल डेबिट कार्ड की सीमा 1,00,000 रुपये प्रतिदिन है। रुपे कार्ड धारकों के लिए यह सीमा 100 रुपये न्यूनतम और 40,000 रुपये अधिकतम रखी गई है।

SBI ATM RULES
SBI ATM RULES

SBI ATM RULES: इतने फ्री ट्रांजैक्शन मिलेंगे 

नए नियमों के तहत अब SBI ग्राहक प्रति माह SBI के एटीएम से 5 मुफ्त लेनदेन कर सकेंगे, जिसमें फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल दोनों ट्रांजैक्शन शामिल हैं। यह नियम सभी ग्राहकों पर लागू होगा, चाहे वे मेट्रो शहर में रहते हों या नॉन-मेट्रो क्षेत्र में और उनके खाते का औसत मासिक बैलेंस (AMB) कुछ भी हो। वहीं, अन्य बैंकों के एटीएम से ग्राहक अब प्रति माह 10 मुफ्त लेनदेन कर पाएंगे, जो कि पहले मेट्रो क्षेत्रों में 3 और नॉन-मेट्रो में 5 की सीमा थी।

SBI ATM RULES
SBI ATM RULES

फ्री ट्रांजैक्शन के बाद देना होगा इतना शुल्क

इन सीमाओं से अधिक लेनदेन करने पर शुल्क देना होगा। SBI एटीएम से 5 मुफ्त ट्रांजैक्शन के बाद प्रत्येक अतिरिक्त नकद निकासी पर 10 रुपये प्लस GST का शुल्क लगेगा। वहीं अन्य बैंकों के एटीएम से 10 मुफ्त ट्रांजैक्शन के बाद हर अतिरिक्त निकासी पर 20 रुपये प्लस GST चार्ज किया जाएगा। नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन, जैसे बैलेंस चेक या मिनी स्टेटमेंट के लिए SBI एटीएम पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा, लेकिन अन्य बैंकों के एटीएम पर मुफ्त सीमा पार करने पर 10 रुपये प्लस GST देना होगा।

SBI ATM RULES
SBI ATM RULES

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की नई गाइडलाइंस के अनुसार, 1 मई 2025 से एटीएम निकासी पर अधिकतम शुल्क 21 रुपये से बढ़ाकर 23 रुपये प्रति लेनदेन कर दिया जाएगा। इसका असर सीधे तौर पर SBI सहित अन्य सभी बैंकों के ग्राहकों पर पड़ेगा। इसका मतलब है कि मई 2025 से मुफ्त सीमा से अधिक निकासी पर ग्राहकों को 23 रुपये प्लस GST देना होगा।

ये भी पढिए-

KHELO MASTERS NATIONAL CHAMPIONSHIP 2025
KHELO MASTERS NATIONAL CHAMPIONSHIP 2025

चौथी खेलो मास्टर्स नेशनल चैंपियनशिप के लिए उत्तराखंड की टीम रवाना, सीएम धामी ने किया रवाना

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.