/ Apr 18, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

रेलवे अप्रेंटिस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, ऐसे कर सकते हैं आवेदन-

RAILWAY APPRENTICE JOBS: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway – SECR) ने नागपुर डिवीजन और मोतीबाग वर्कशॉप में अप्रेंटिस के कुल 933 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती अनुबंध आधारित होगी और इच्छुक उम्मीदवार apprenticeshipindia.gov.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और सभी पात्रता मानकों को पूरा करने वाले उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

RAILWAY APPRENTICE JOBS
RAILWAY APPRENTICE JOBS

RAILWAY APPRENTICE JOBS: योग्यता और आयु सीमा

इस भर्ती के तहत नागपुर डिवीजन में 858 और वर्कशॉप मोतीबाग में 75 पदों पर अप्रेंटिस की नियुक्ति की जाएगी। इन पदों के लिए उम्मीदवारों का दसवीं पास होना जरूरी है और संबंधित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा होना अनिवार्य है। चयन प्रक्रिया पूरी तरह से मेरिट पर आधारित होगी, जिसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच भी की जाएगी। उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 15 वर्ष और अधिकतम उम्र 24 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के लिए नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी।

RAILWAY APPRENTICE JOBS
RAILWAY APPRENTICE JOBS

जरूरी दस्तावेज और स्टाइपेंड

वेतन की बात करें तो एक वर्ष का आईटीआई कोर्स करने वाले उम्मीदवारों को ₹7700 प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा, जबकि दो वर्ष का कोर्स करने वाले उम्मीदवारों को ₹8050 प्रतिमाह का स्टाइपेंड मिलेगा। आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेजों में 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, आईटीआई डिप्लोमा या डिग्री की कॉपी, उम्मीदवार का पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी शामिल हैं। सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी।

RAILWAY APPRENTICE JOBS
RAILWAY APPRENTICE JOBS

आवेदन प्रक्रिया

आवेदन प्रक्रिया के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट www.apprenticeshipindia.gov.in पर जाना होगा। वहां संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक कर नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और अन्य विवरण दर्ज करने होंगे। इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करके आवेदन शुल्क जमा करना होगा और अंतिम रूप से फॉर्म सबमिट कर लेना है। उम्मीदवार चाहें तो फॉर्म का प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।

ये भी पढिए-

ISRO RECRUITMENT
ISRO RECRUITMENT

ISRO में नौकरी का मौका, इन पदों पर 15 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.