/ Apr 18, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
UTTARAKHAND POLICE ने गौकशी के मामलों में वांछित शातिर अपराधी एहसान को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर 15,000 रुपये का इनाम था और वह उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में कई गंभीर मामलों में फरार चल रहा था। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, घायल बदमाश सहारनपुर का रहने वाला है और क्लेमेंट टाउन थाने में गौकशी व अन्य संगीन अपराधों के लिए वांछित था। इसके अलावा, हरियाणा के कुरुक्षेत्र में भी उसके खिलाफ मामला दर्ज है। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी ने हाल ही में विकासनगर और पुरूवाला (सिरमौर, हिमाचल प्रदेश) में गौकशी की घटनाओं को अंजाम दिया था।
पुलिस की दबिश बढ़ने के कारण वह खुशहालपुर, सहसपुर में छिपकर रह रहा था और आज सुबह भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से वह पकड़ा गया। घटना तड़के सुबह सहसपुर क्षेत्र में तिमली धर्मावाला के पास हुई, जब पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार बदमाश को चेकिंग के दौरान रोका, लेकिन उसने रुकने के बजाय भागने की कोशिश की। पुलिस ने तुरंत उसका पीछा किया, जिसके बाद आरोपी ने तिमली के जंगल में पुलिस टीम पर गोली चला दी। जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।
एसएसपी देहरादून और एसपी विकासनगर ने अस्पताल पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली। पूछताछ में आरोपी ने रायपुर में हुई गौकशी की घटना में शामिल होने की बात भी कबूल की है। उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में गैंगस्टर एक्ट समेत डेढ़ दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल, 12 बोर का तमंचा, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस अब आरोपी से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश में जुटी है और जल्द ही पूरे नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना है।
लोकसभा में पेश होगा वक्फ संशोधन विधेयक 2025, सदन में हंगामे के आसार
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.