/ Apr 01, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

क्या सच में दयाबेन की हो रही है TMKOC में वापसी? इस एक्ट्रेस ने खोला राज

TMKOC DAYA BEN: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के फैंस इन दिनों एक नई उलझन में हैं, जिसमें सवाल यह है कि क्या काजल पिसल दिशा वकानी की जगह दयाबेन का किरदार निभाने वाली हैं? हाल ही में सोशल मीडिया पर काजल पिसल की एक पुरानी लुक टेस्ट की तस्वीरें वायरल हो गईं, जिसमें वह दयाबेन के लुक में नजर आई थीं। यह तस्वीरें इतनी चर्चा में आईं कि कयास लगाए जाने लगे कि काजल ही हो सकती हैं दयाबेन की नई बहन। लेकिन अब इस पर काजल पिसल ने खुद राज खोल दिया है।

TMKOC DAYA BEN
TMKOC DAYA BEN

TMKOC DAYA BEN: दयाबेन की हो रही है TMKOC में वापसी?

काजल पिसल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में साफ किया कि वायरल हो रहीं तस्वीरें तीन साल पुरानी हैं, जब उन्होंने दयाबेन के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन उन्हें शो की तरफ सए कोई कॉल नहीं आया। काजल ने यह भी बताया कि सोशल मीडिया पर फिर से इन तस्वीरों के सामने आने से उन्हें बहुत सारे कॉल्स और मैसेजेस आए, लेकिन वह इन अफवाहों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे पा रही हैं। काजल ने कहा फिलहाल वो एक नए शो ‘झनक’ में काम कर रही हैं और इस वजह से दयाबेन का किरदार उनके लिए एक बंद चैप्टर है।  इसका मतलब यही है अभी तो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दयाबेन की वापसी नहीं हो रही है।

TMKOC DAYA BEN
TMKOC DAYA BEN

शो के निर्माता असित मोदी ने कुछ समय पहले बताया था कि पिछले काफी समय से दयाबेन के किरदार के लिए ऑडिशन हो रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। असित मोदी ने यह भी कहा कि अगर सब कुछ सही रहा, तो जल्द ही दर्शकों को नई दयाबेन का चेहरा देखने को मिल सकता है। वहीं, दिशा वकानी के फैंस अब भी उम्मीद लगाए हुए हैं कि वह कब शो में वापस आएंगी। 2018 में मैटरनिटी लीव पर जाने के बाद से दिशा की वापसी को लेकर कई खबरें आईं, लेकिन अब तक उन्होंने शो में वापसी नहीं की है।

TMKOC DAYA BEN
TMKOC DAYA BEN

तारक मेहता का उल्टा चश्मा भारतीय टेलीविजन का एक बेहद पॉपुलर और लंबे समय तक चलने वाला शो है। इस शो का प्रीमियर 28 जुलाई 2008 को हुआ था। शो को असित मोदी ने निर्मित किया है और यह सोनी सब चैनल पर प्रसारित होता है। शो की कहानी के केंद्र में गोकुलधाम सोसाइटी है, जहां रहने वाले विभिन्न परिवारों और उनके बीच की नोक-झोंक, दोस्ती और मजेदार घटनाओं को दर्शाया जाता है। यह शो अब तक कई पुरस्कार भी जीत चुका है और यह लगातार टीआरपी रेटिंग्स में टॉप पर बना रहता है।

ये भी पढिए-

ASIT MODI ON DISHA VAKANI
ASIT MODI ON DISHA VAKANI

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में दयाबेन की वापसी मुश्किल? प्रोड्यूसर असित मोदी का क्रिप्टिक बयान

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.