/ Mar 18, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

22 मार्च से बजेगा क्रिकेट के महाकुंभ का बिगुल, 18वें सीजन तक IPL ने तय किया है लंबा सफर

IPL 2025: IPL का 18वां सीजन 22 मार्च से 25 मई 2025 तक खेला जाएगा। इस बार 10 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी और कुल 74 मैच खेले जाएंगे। ओपनिंग मुकाबला और फाइनल कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा। पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा। BCCI ने पहले ही इस सीजन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया था, जिसमें 12 डबल हेडर मैच शामिल हैं। दिन के मैच भारतीय समयानुसार सुबह 3:30 बजे और रात के मैच 7:30 बजे खेले जाएंगे।

IPL 2025
IPL 2025

IPL 2025 की खास बातें –

  • इस बार हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पंजाब किंग्स के 3 होम मैच होंगे, जबकि बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के 2 मैच और एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के 2 मैच खेले जाएंगे।
  • IPL 2025 के लिए मेगा ऑक्शन नवंबर 2024 में जेद्दा, सऊदी अरब में हुआ, जहां 577 खिलाड़ियों की नीलामी हुई।
  • इस सीजन के ऑक्शन में IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी रिषभ पंत बने, जिन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा।
  • श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया।
  • इस साल 13 साल के वैभव सुर्यवंशी IPL इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी बने, जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा।
  • प्लेऑफ के पहले दो मुकाबले हैदराबाद में खेले जाएंगे, जबकि बाकी प्लेऑफ मैच और फाइनल कोलकाता में होगा।
IPL 2025
IPL 2025

आईपीएल का इतिहास और खास बातें

  • IPL का पहला सीजन अप्रैल 2008 में खेला गया, जिसमें 8 टीमें शामिल थीं—मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, डेक्कन चार्जर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स।
  • पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया था, और राजस्थान रॉयल्स ने पहला खिताब जीता था, जिसकी कप्तानी शेन वॉर्न ने की थी।
  • समय के साथ, IPL का विस्तार हुआ। 2011 में पुणे वॉरियर्स और कोच्चि टस्कर्स केरला की एंट्री हुई, लेकिन बाद में ये टीमें हट गईं। 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के आने के बाद टीमों की संख्या 10 हो गई।
  • फॉर्मेट भी बदला; पहले हर टीम हर दूसरी टीम से दो बार खेलती थी, लेकिन 2022 से टीमें 5-5 के दो ग्रुप्स में बांटी गईं, और प्रत्येक टीम टूर्नामेंट में दो बार विपरीत समूह की टीमों से खेलती है। यह 10 गेम के बराबर है। वे अपने समूह की टीमों से केवल एक बार भिड़ते हैं, यानी 4 मुकाबले, इस प्रकार 14 ग्रुप स्टेज गेम खले जाते हैं।
IPL 2025
IPL 2025
  • IPL के इतिहास में कई बड़े रिकॉर्ड बने हैं। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स ने 5-5 बार खिताब जीते हैं, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3 बार ट्रॉफी उठाई है। राजस्थान रॉयल्स, डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस भी खिताब जीत चुकी हैं। 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर तीसरी बार खिताब अपने नाम किया।
  • सबसे बड़े स्कोर की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद ने 2024 में 287/3 रन बनाए, जो IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है।
  • पंजाब किंग्स ने 2024 में 262 रनों का पीछा करके सबसे बड़ी सफल चेज पूरी की।
  • वहीं, सबसे कम स्कोर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का 49 रन रहा, जो 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बना था।

ये भी पढ़िए-

INDIAN PREMIER LEAGUE
INDIAN PREMIER LEAGUE

IPL मेगा ऑक्शन, 182 खिलाड़ी बिके, कुल 639.15 करोड़ की लगी बोली

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.