/ Mar 12, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में सीमा पार से हुई गोलीबारी, स्नाइपर फायरिंग से एक जवान घायल

LATEST JK FIRING UPDATE: जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर एक बार फिर तनाव बढ़ता दिख रहा है। राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में सीमा पार से हुई गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान घायल हो गया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, यह हमला स्नाइपर फायरिंग के जरिए किया गया, जिससे जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उधमपुर के कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। भारतीय सेना ने नौशेरा सेक्टर में हमले के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

LATEST JK FIRING UPDATE
LATEST JK FIRING UPDATE

LATEST JK FIRING UPDATE: 21 फरवरी को पुंछ सेक्टर में हुई थी दोनों देशों के ब्रिगेडियर स्तर के अधिकारियों ने बैठक

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम बनाए रखने को लेकर फ्लैग मीटिंग हुई थी। 21 फरवरी को पुंछ सेक्टर में चार साल बाद पहली बार दोनों देशों के ब्रिगेडियर स्तर के अधिकारियों ने बैठक की थी, जिसमें सीमा पर शांति बनाए रखने की सहमति बनी थी। इसके बावजूद पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की घटनाएं जारी हैं, जिससे हालात लगातार तनावपूर्ण बने हुए हैं। इससे पहले भी सीमा पर कई घटनाएं हो चुकी हैं। 16 फरवरी को पुंछ सेक्टर में स्नाइपर फायरिंग में एक भारतीय जवान घायल हुआ था।

ये भी पढिए-

JK ARMY TRUCK ACCIDENT

जम्मू-कश्मीर में सेना का वाहन हादसे का शिकार,ट्रक फिसलकर खाई में गिरा, 2 जवानों की मौत

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.