/ Feb 14, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
38TH NATIONAL GAMES: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत खटीमा के चकरपुर स्थित वन चेतना केंद्र और स्पोर्ट्स स्टेडियम में मलखंब प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने चकरपुर स्टेडियम में बॉक्सिंग छात्रावास बनाने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि केंद्र सरकार ने 2036 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए भेजे गए प्रस्ताव में कबड्डी, खो-खो और योग को शामिल करने का प्रयास किया है। इसी दिशा में उत्तराखंड में पहली बार राष्ट्रीय खेलों में मलखंब और योग को शामिल किया गया है।
मुख्यमंत्री ने देशभर से आए खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों का स्वागत करते हुए कहा कि उत्तराखंड को खेलों के प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में यह आयोजन एक बड़ा कदम है। चकरपुर स्टेडियम को 16 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विश्वस्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है, जिससे युवा खिलाड़ियों को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण और सुविधाएं मिलेंगी। उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने इस बार के राष्ट्रीय खेलों में अब तक 19 स्वर्ण पदकों सहित कुल 81 पदक जीतकर ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है।
मुख्यमंत्री ने बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक विजेता कपिल पोखरिया, वेटलिफ्टिंग में कांस्य पदक विजेता विवेक पांडे, रजत पदक विजेता अमन, फुटबॉल में रजत पदक विजेता अजय बिष्ट और बीच हैंडबॉल में रजत पदक विजेता अमन जोशी को सम्मानित किया। इस अवसर पर रुद्रपुर के मेयर विकास शर्मा, नगर पालिका परिषद खटीमा के अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. उत्तम सिंह नेगी सहित अनेक खिलाड़ी और खेल प्रेमी मौजूद थे।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रयागराज महाकुंभ में किया स्नान, संतों ने किया सम्मान
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.