/ Feb 10, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
FRAUD WITH ARUSHI NISHANK: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि निशंक ठगी का शिकार हो गईं। मुंबई के दो फिल्म प्रोड्यूसरों ने उन्हें एक हिंदी फिल्म में मुख्य भूमिका देने का झांसा देकर चार करोड़ रुपये हड़प लिए। इस मामले में आरुषि ने देहरादून के राजपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। शिकायत के अनुसार, अरुषि निशंक फिल्म निर्माण और अभिनय से जुड़ी हुई हैं और अपनी फर्म हिमश्री फिल्म्स के जरिए काम करती हैं।
मुंबई के प्रोड्यूसर मानसी वरुण बागला और वरुण प्रमोद कुमार बागला ने उनसे संपर्क किया और खुद को मिनी फिल्म्स प्रा. लि. का डायरेक्टर बताया। उन्होंने आरुषि को बताया कि वे ‘आंखों की गुस्ताखियां’ नाम की फिल्म बना रहे हैं, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी और शनाया कपूर मुख्य भूमिका में हैं। आरोपियों ने अरुषि को फिल्म में एक महत्वपूर्ण रोल ऑफर किया और कहा कि यह भूमिका उनके करियर के लिए बेहद फायदेमंद होगी। लेकिन इसके लिए शर्त रखी कि उन्हें इस फिल्म में पांच करोड़ रुपये का निवेश करना होगा।
आरोपियों ने वादा किया कि इस निवेश पर उन्हें 20 प्रतिशत का लाभ मिलेगा, और अगर उन्हें स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई तो उनकी पूरी रकम 15 प्रतिशत ब्याज सहित वापस कर दी जाएगी। आरुषि निशंक ने इन शर्तों को मानते हुए 9 अक्टूबर 2024 को मिनी फिल्म्स और हिमश्री फिल्म्स के बीच एक एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) साइन किया। इसके बाद 10 अक्टूबर 2024 को पहली किश्त के रूप में दो करोड़ रुपये दिए गए। कुछ दिनों बाद आरोपियों ने अलग-अलग दबाव बनाकर 19 अक्टूबर 2024 को एक करोड़ रुपये और 27 से 30 अक्टूबर 2024 के बीच एक और करोड़ रुपये ले लिए।
आरोपितों ने वादा किया था कि फिल्म के प्रमोशन के लिए आरुषि का नाम उनके ऑफिशियल पेज और इंस्टाग्राम पर प्रमोट किया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके अलावा, उन्होंने न तो स्क्रिप्ट फाइनल की और न ही फिल्म में कोई रोल दिया। जब अरुषि ने अपने पैसे वापस मांगने की कोशिश की, तो आरोपियों ने टालमटोल शुरू कर दी।
बीजेपी की हुई दिल्ली, आप का हाईकमान हारा, आतिशी ने जीती कालकाजी सीट
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.