/ Feb 05, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज में संगम में लगाई डुबकी, किया गंगा पूजन

PM MODI MAHAKUMBH: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया। भगवा वस्त्र धारण किए हुए पीएम मोदी ने मंत्रोच्चार के बीच अकेले संगम में डुबकी लगाई। स्नान के बाद उन्होंने सूर्य को अर्घ्य दिया और करीब पांच मिनट तक मंत्र जाप कर सूर्य पूजा की। इसके बाद संगम नोज पर मां गंगा का पूजन किया, गंगा जल अर्पित किया और परंपरा के अनुसार साड़ी भी चढ़ाई। पीएम मोदी ने इस खास क्षण को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, “महाकुंभ में आज पवित्र संगम में डुबकी लगाकर मैं भी करोड़ों श्रद्धालुओं की तरह धन्य हुआ। मां गंगा सभी को शांति, बुद्धि, सौहार्द और उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें।”

PM MODI MAHAKUMBH
PM MODI MAHAKUMBH

PM MODI MAHAKUMBH: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद रहे

गंगा पूजन के बाद प्रधानमंत्री मोदी बोट से अरैल घाट पहुंचे और वहां से सीधे दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद रहे। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, माघ मास की गुप्त नवरात्रि की अष्टमी तिथि अत्यंत शुभ मानी जाती है। कहा जाता है कि इस दिन पवित्र नदी में स्नान और साधना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। प्रधानमंत्री मोदी के इस संगम स्नान को श्रद्धा और आस्था के प्रतीक के रूप में देखा जा रहा है।

ये भी पढिए-

DELHI ASSEMBLY ELECTIONS
DELHI ASSEMBLY ELECTIONS

दिल्ली विधानसभा चुनाव, 70 सीटों पर हो रहा मतदान, 8 फरवरी को नतीजे

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.