/ Feb 04, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 319 और निफ्टी 121 अंक लुढ़का

STOCK MARKET: 3 फरवरी 2025 को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का रुख देखने को मिला। निवेशकों को हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार में भारी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 319 अंकों की गिरावट के साथ 77,186 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 121 अंकों की कमजोरी के साथ 23,361 पर आकर रुका। BSE स्मॉल कैप इंडेक्स में 887 अंकों की भारी गिरावट रही, जिससे यह 49,212 के स्तर पर बंद हुआ। इससे छोटे निवेशकों को नुकसान हुआ, क्योंकि स्मॉल कैप कंपनियों के शेयरों में बिकवाली का माहौल बन गया था।

STOCK MARKET
STOCK MARKET

STOCK MARKET में गिरावट के पीछे अनुमानित कारण

अनुमानों के अनुसार शेयर बाजार में गिरावट के कई कारण रहे। पहला बड़ा कारण हाल ही में पेश किया गया केंद्रीय बजट 2025 है, जिसके बाद निवेशकों की धारणा में बदलाव देखा गया। इसके अलावा, 3 से 7 फरवरी के बीच 50 कंपनियों द्वारा डिविडेंड देने की घोषणाओं का भी बाजार पर असर पड़ा। सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 11 कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली। निफ्टी के 50 में से 35 शेयर लाल निशान में बंद हुए, जबकि 15 शेयरों में हल्की बढ़त रही। निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में ऑयल एंड गैस सेक्टर को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। इस सेक्टर में 2.22% की गिरावट दर्ज की गई।

ये भी पढिए-

USD INR
USD INR

रुपया अपने ऑल टाइम लो पर, ट्रम्प के एक्स्ट्रा टैरिफ के ऐलान के बाद 87.29 तक गिरा

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.