/ Feb 03, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

बेयोंसे और केंड्रिक लैमर के नाम रहा 67वाँ ग्रैमी अवार्ड्स, ये रही विजेताओं की पूरी लिस्ट

GRAMMY AWARDS: 67वें वार्षिक ग्रैमी अवार्ड्स का आयोजन शानदार अंदाज में हुआ, जिसमें संगीत जगत के दिग्गज सितारों ने शिरकत की। मशहूर कॉमेडियन ट्रेवर नोआ ने लगातार पांचवीं बार इस भव्य समारोह की मेजबानी की। इस बार यह आयोजन सिर्फ संगीत तक सीमित नहीं रहा, बल्कि दक्षिणी कैलिफोर्निया में जंगलों की आग से प्रभावित लोगों के लिए राहत कोष भी जुटाया गया। बेयोंसे ने इस साल 11 नामांकन हासिल कर एक नया इतिहास रच दिया। वह ग्रैमी अवार्ड्स में सबसे ज्यादा नामांकित कलाकार बन गई हैं, उन्होंने अपने पति जे-जेड का ही रिकॉर्ड तोड़ दिया।
GRAMMY AWARDS
GRAMMY AWARDS

बेयोंसे और केंड्रिक लैमर के नाम रहा 67वाँ GRAMMY AWARDS

बेयोंसे की एल्बम ‘Cowboy Carter’ को बेस्ट कंट्री एल्बम का अवार्ड मिला, जिससे उन्होंने कंट्री म्यूजिक की दुनिया में भी अपनी अलग पहचान बना ली। इस साल ग्रैमी अवार्ड्स में केंड्रिक लैमर का भी दबदबा देखने को मिला। उनकी सुपरहिट ट्रैक ‘Not Like Us’ को रिकॉर्ड ऑफ द ईयर, सॉन्ग ऑफ द ईयर, बेस्ट रैप परफॉर्मेंस, बेस्ट रैप सॉन्ग और बेस्ट म्यूजिक वीडियो समेत कई पुरस्कार मिले। इसके अलावा, चार्ली एक्ससीएक्स और पोस्ट मेलोन को आठ-आठ नामांकन मिले, जबकि बिली इलिश सात कैटेगरी में नामांकित हुईं।
GRAMMY AWARDS
GRAMMY AWARDS

67वें ग्रैमी अवार्ड्स के विजेताओं की पूरी लिस्ट:

एल्बम ऑफ द ईयर: ‘Cowboy Carter’ – बेयोंसे
रिकॉर्ड ऑफ द ईयर: ‘Not Like Us’ – केंड्रिक लैमर
सॉन्ग ऑफ द ईयर: ‘Not Like Us’ – केंड्रिक लैमर
बेस्ट पॉप डुओ/ग्रुप परफॉर्मेंस: ‘Die With A Smile’ – लेडी गागा और ब्रूनो मार्स
बेस्ट न्यू आर्टिस्ट: चैपल रोअन
बेस्ट पॉप सोलो परफॉर्मेंस: ‘Espresso’ – सबरीना कारपेंटर
बेस्ट पॉप वोकल एल्बम: ‘Short n’ Sweet’ – सबरीना कारपेंटर
बेस्ट रॉक परफॉर्मेंस: ‘Now and Then’ – द बीटल्स

GRAMMY AWARDS
GRAMMY AWARDS

बेस्ट रैप परफॉर्मेंस: ‘Not Like Us’ – केंड्रिक लैमर
बेस्ट कंट्री एल्बम: ‘Cowboy Carter’ – बेयोंसे
बेस्ट कंट्री डुओ/ग्रुप परफॉर्मेंस: ‘II MOST WANTED’ – बेयोंसे और माइली साइरस
बेस्ट रैप एल्बम: ‘Alligator Bites Never Heal’ – डोइची
बेस्ट स्पोकन वर्ड पोएट्री एल्बम: ‘The Heart, The Mind, The Soul’ – टैंक एंड द बैंगास
बेस्ट रॉक एल्बम: ‘Hackney Diamonds’ – द रोलिंग स्टोन्स
बेस्ट म्यूजिक वीडियो: ‘Not Like Us’ – केंड्रिक लैमर
बेस्ट म्यूजिक फिल्म: ‘American Symphony’ – जॉन बैटिस्ट

ये भी पढिए-

SHWETA ROHIRA
SHWETA ROHIRA

सलमान खान की बहन श्वेता रोहिरा सड़क दुर्घटना का शिकार, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.