All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
ताज़ामनोरंजन
5 दिन बाद सैफ अली खान अस्पताल से डिस्चार्ज, घर के आस पास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
DevbhoomiNews Desk
Tuesday, 21 January, 2025 - 5:23 PM
SAIF ALI KHAN: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान स्थिति में सुधार होने के बाद, 5 दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं और अब वह घर लौट आए हैं। सैफ पर 15 जनवरी की रात को मुंबई में एक व्यक्ति ने घर में घुसकर चाकू से हमला किया था। इस हमले के बाद सैफ को गंभीर चोटें आई थीं, जिनमें उनकी गर्दन और रीढ़ की हड्डी में गहरे घाव शामिल थे। इलाज के लिए उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी कई घंटों तक सर्जरी की गई।
SAIF ALI KHAN: हमलावर पकड़ा गया
सैफ अली खान पर हमला करने वाला व्यक्ति शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद, जो बांगलादेश का नागरिक था और अवैध रूप से भारत में घुसा हुआ था, सैफ के घर में चोरी करने के इरादे से घुसा था। पुलिस ने आरोपी शरीफुल को 19 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया था और फिलहाल वह 5 दिन की पुलिस रिमांड पर है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने सैफ के घर में चोरी करने के इरादे से घुसकर हमला किया, लेकिन उसे यह नहीं पता था कि वह बॉलीवुड के बड़े अभिनेता के घर में घुस चुका है। आरोपी ने यह भी स्वीकार किया कि उसने सैफ के घर में घुसने के बाद, अन्य फ्लैट्स के डक्ट चेक किए थे, लेकिन वहां कोई रास्ता नहीं पाया था और अंत में सैफ के घर का बैक डोर खुला मिला था।
पुलिस के अनुसार, शरीफुल पहले इमारत की आठवीं मंजिल तक पहुंचा और फिर पाइप के सहारे 12वीं मंजिल पर चढ़ा, जहां सैफ का अपार्टमेंट था। उसने बाथरूम की खिड़की से घर में प्रवेश किया और वहां SAIF ALI KHAN पर चाकू से हमला किया। अस्पताल ले जाने के बाद सैफ की सर्जरी के दौरान डॉक्टरों ने उनकी रीढ़ की हड्डी से नुकीली चीज निकाल दी थी, जो काफी खतरनाक हो सकती थी। इसके बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया, जहां पिछले क चार दिनों से थे। इस हमले के बाद सैफ की सुरक्षा को लेकर पुलिस और उनकी टीम सतर्क हो गई है। उनके घर के पास भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जिसमें पुलिस बल तैनात किया गया है।