/ Jan 20, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
38TH NATIONAL GAMES के आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन खेलों का उद्घाटन करेंगे और इस मौके पर राज्य में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के नेतृत्व में गठित हाई पावर कमेटी ने खेल स्थलों का निरीक्षण कर नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया है। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, गोलापार खेल परिसर, हल्द्वानी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, रुद्रपुर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, टिहरी और अन्य खेल स्थलों पर काम की जिम्मेदारी अलग-अलग अधिकारियों को दी गई है।
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के लिए नोडल अधिकारी सचिव पंकज पांडे, अपर सचिव विनीत कुमार और कमांडेंट आईआरबी श्वेता चौबे को नियुक्त किया गया है। गोलापार खेल परिसर और स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स हल्द्वानी के लिए नोडल अधिकारी आयुक्त दीपक रावत, श्रम आयुक्त दीप्ति सिंह और कमांडेंट 31वीं वाहिनी पीएसी प्रीति हैं। रोशनाबाद खेल परिसर में सचिव रंजीत सिंह और उपाध्यक्ष एचडीए अंशुल सिंह नोडल अधिकारी होंगे। रुद्रपुर खेल परिसर और वन चेतना केंद्र खटीमा के लिए सचिव नीरज खैरवाल और निदेशक डेरी संजय कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
परेड ग्राउंड खेल परिसर में सचिव धीराज और अपर सचिव अनुराधा पाल को नोडल अधिकारी बनाया गया है। तपोवन ऋषिकेश के लिए अपर सचिव हिमांशु खुराना नोडल अधिकारी होंगे। पिथौरागढ़ स्पोर्ट्स कॉलेज के लिए अपर सचिव आनंद स्वरूप को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। चंद्रनगरी चंपावत में एपीसीसीएफ एसपी सुबुद्धि को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। खेल स्टेडियम अल्मोड़ा में अपर सचिव रीना जोशी नोडल अधिकारी होंगी और कोटी कालोनी टिहरी के लिए जिला विकास प्राधिकरण के पीसी दुम्का को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इन अधिकारियों की मुख्य जिम्मेदारी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम, मार्गों के सुदृढ़ीकरण, विद्युत आपूर्ति, सुरक्षा व्यवस्था और समन्वय की होगी। इसके अलावा, इन खेलों में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के दौरे की व्यवस्थाओं को भी पुख्ता किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे के दौरान, खेल विश्वविद्यालय और महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का शिलान्यास भी किया जाएगा।
उत्तराखंड में सड़क हादसों में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी, आंकड़ों से समझिए स्थिति
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.