/ Jan 17, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

सैफ अली खान पर हमला करने वाला संदिग्ध हिरासत में, पूछताछ जारी

ATTACK ON SAIF ALI KHAN: मुंबई के बांद्रा इलाके में बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले की घटना में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है, जो कथित तौर पर इस हमले में शामिल था। पुलिस ने संदिग्ध को बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ जारी है। मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच की 28 टीमें इस हमलावर की तलाश में जुटी हुई थीं। आखिरकार, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को आरोपी के पास वही बैग मिला, जो फुटेज में हमलावर के पास दिखाई दे रहा था।

ATTACK ON SAIF ALI KHAN
ATTACK ON SAIF ALI KHAN

ATTACK ON SAIF ALI KHAN: क्या है पूरा मामला?

यह घटना 15 जनवरी की रात करीब ढाई बजे की है, जब एक अज्ञात शख्स ने सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर में घुसकर उन पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक, संदिग्ध हमलावर को सैफ के घर की छठी मंजिल से नीचे उतरते हुए सीसीटीवी फुटेज में देखा गया। हमले में सैफ को गले, पीठ, हाथ और सिर समेत छह जगह चाकू के घाव आए हैं। स्थिति गंभीर होने पर उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। सैफ की रीढ़ की हड्डी में चाकू का एक टुकड़ा फंसा था। जटिल सर्जरी के बाद चाकू के टुकड़े को सफलतापूर्वक निकाल लिया गया।

ATTACK ON SAIF ALI KHAN
ATTACK ON SAIF ALI KHAN

फैंस और बॉलीवुड जगत के लोगों ने इस घटना पर गहरा दुख और चिंता व्यक्त की है। सोशल मीडिया पर सैफ के जल्द ठीक होने की कामनाएं की जा रही हैं। संगीतकार थमन एस और फिल्म निर्माता कुणाल कोहली ने सैफ की जल्द ठीक होने की कामना की। अभिनेता चिरंजीवी ने हमले की निंदा की। अभिनेता रवि किशन ने भी सैफ के स्वस्थ होने की प्रार्थना की।सैफ के परिवार ने आधिकारिक बयान जारी किया, जिसमें उनकी स्थिति में सुधार की जानकारी दी गई और पुलिस जांच जारी रहने की बात कही गई।

ये भी पढिए-

MALETHA CYLINDER BLAST
MALETHA CYLINDER BLAST

मलेथा में निर्माणाधीन रेलवे प्रोजेक्ट परिसर में सिलेंडर ब्लास्ट, आग लगने से मची भगदड़

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.