/ Jan 15, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

उत्तराखंड में एक और बस हादसा, उत्तरकाशी से देहरादून जा रही बस पलटी, 30 लोग थे सवार

UTTARKASHI ROADWAYS ACCIDENT: उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार सुबह उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक में एक और बस हादसा हो गया। जखोल से देहरादून जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की बस संख्या UK-7 PA 4177 सुनकुंडी गांव के पास सड़क से फिसलकर पलट गई। बस में करीब 30 यात्री सवार थे। हादसे में सात लोगों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें तुरंत मोरी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाकी यात्री सुरक्षित हैं।

UTTARKASHI ROADWAYS ACCIDENT
UTTARKASHI ROADWAYS ACCIDENT

UTTARKASHI ROADWAYS ACCIDENT: बड़ा हादसा होने से टला

स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस जगह हादसा हुआ, वह सड़क बहुत संकरी है। वहां न तो पैराफिट लगे हैं और न ही सड़क सुरक्षा के कोई इंतजाम हैं। सड़क टूटी हुई भी है। बड़ी राहत की बात यह रही कि बस सड़क से महज एक मीटर नीचे पहाड़ी की चट्टान पर रुक गई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे के बाद एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और यात्रियों को बस से बाहर निकाला। 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

UTTARKASHI ROADWAYS ACCIDENT
UTTARKASHI ROADWAYS ACCIDENT

जिलाधिकारी उत्तरकाशी ने घटना की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था करने को भी कहा। जिलाधिकारी ने बस में सवार यात्रियों से फोन पर बात कर उनका हालचाल भी जाना। गौरतलब है कि इससे कुछ दिन पहले पौड़ी जिले में भी एक बड़ा बस हादसा हुआ था। जीएमओयू की बस पौड़ी से श्रीनगर गढ़वाल जा रही थी, जिसमें 28 यात्री सवार थे। उस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई थी और 21 यात्री घायल हो गए थे।

ये भी पढिए-

SHARE MARKET
SHARE MARKET

शेयर बाजार में इतनी गिरावट, लगातार चौथे दिन डाउन रहा मार्केट

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.