/ Jan 09, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

नारायण जगदीशन ने विजय हज़ारे ट्रॉफी में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, एक ओवर में लगातार 6 चौके जड़े

NARAYAN JAGADEESAN: तमिलनाडु के ओपनर एन. जगदीशन ने गुरुवार को वडोदरा के कोटम्बी स्टेडियम में विजय हज़ारे ट्रॉफी के प्री-क्वार्टरफाइनल मैच में राजस्थान के खिलाफ खेलते हुए अपनी शानदार बल्लेबाजी से दर्शकों का दिल जीत लिया। उन्होंने एक ही ओवर में लगातार छह चौके लगाकर सबको चौंका दिया। जगदीशन की इस धुआंधार पारी ने तमिलनाडु की 268 रनों के लक्ष्य का पीछा करने की शुरुआत को बेहद मजबूत बना दिया।

NARAYAN JAGADEESAN
NARAYAN JAGADEESAN

NARAYAN JAGADEESAN ने 52 गेंदों में 65 रन बनाए

जगदीशन ने यह कमाल राजस्थान के तेज गेंदबाज अमन सिंह शेखावत के दूसरे ओवर में किया। ओवर की शुरुआत वाइड गेंद से हुई, जिसे जगदीशन ने चौके में बदल दिया। इसके बाद उन्होंने लगातार छह चौके जड़ दिए।  जगदीशन ने अपनी पारी में सिर्फ 33 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। उनकी इस पारी में नौ चौके शामिल थे। हालांकि, वे ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके और 52 गेंदों में 65 रन बनाकर आउट हो गए। उनकी इस पारी में कुल 10 चौके शामिल थे।

ये भी पढिए-

AUSTRALIA SQUAD FOR SRI LANKA TOUR
AUSTRALIA SQUAD FOR SRI LANKA TOUR

श्रीलंका दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, स्टीव स्मिथ होंगे कप्तान

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.