/ Jan 07, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
बस्तर के आईजीपी सुंदरराज पी. ने हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि दंतेवाड़ा, बीजापुर और नारायणपुर जिलों में पिछले तीन दिनों से नक्सल विरोधी अभियान चल रहा था। इस दौरान पांच नक्सलियों को मार गिराया गया था। लेकिन ऑपरेशन के बाद लौटते समय जवानों के वाहन पर घात लगाकर हमला किया गया। आईईडी विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि घटनास्थल पर 10-12 फीट गहरा गड्ढा बन गया और वाहन के टुकड़े आसपास के पेड़ों पर लटक गए। घायल जवानों को तुरंत बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है और उन्हें इलाज के लिए रायपुर ले जाया जा रहा है।
बता दें कि सुरक्षाबलों ने हाल के दिनों में कई बड़े नक्सल विरोधी ऑपरेशन किए हैं। नारायणपुर में हाल ही में हुई मुठभेड़ में पांच नक्सलियों को मार गिराया गया था, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल थीं। फिलहाल इस हमले में नक्सलियों की पहचान की जा रही है, लेकिन मारे गए नक्सलियों के दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के सदस्य होने की संभावना है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के बाद एके-47 और अन्य हथियार बरामद किए। सुरक्षाबलों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वे नक्सलियों के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखेंगे और क्षेत्र को नक्सल आतंक से मुक्त कराएंगे।
HMPV वायरस का भारत में पहला मामला, बैंगलोर में 8 महीने की बच्ची में दिखे लक्षण
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.