/ Apr 18, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
UTTARAKHAND SPORTS UNIVERSITY: उत्तराखंड में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना का रास्ता अब पूरी तरह से साफ हो गया है। राज्यपाल गुरमीत सिंह ने सोमवार को खेल विश्वविद्यालय के संशोधित अध्यादेश पर मुहर लगा दी, जिससे प्रदेश के खेल क्षेत्र में एक नया युग शुरू होने जा रहा है। इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए खेल मंत्री रेखा आर्या ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया। खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि इस विश्वविद्यालय के बनने से राज्य के युवाओं को खेल विज्ञान, प्रशिक्षण और खेलों से संबंधित शिक्षा के क्षेत्र में एक नई दिशा मिलेगी।
खेल मंत्री ने आगे बताया कि 28 जनवरी को होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया जाएगा। पीएम मोदी उत्तराखंड में होने जा रहे 38वें राष्ट्रीय खेल भारतीय खेलों के उद्घाटन समारोह मे शामिल होंगे। इन खेलों का आयोजन राज्य के 11 प्रमुख शहरों में किया जाएगा। इन 11 शहरों में देहरादून, हल्द्वानी, रुड़की, हरिद्वार, पिथौरागढ़, टिहरी, अल्मोड़ा, उधम सिंह नगर, काशीपुर और अन्य प्रमुख स्थान शामिल हैं।
उत्तराखंड में 23 जनवरी 2025 को नगर निकाय चुनाव, 25 को आएंगे रिजल्ट
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.