/ Dec 23, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

अंबानी कल्चरल सेंटर के आर्ट्स कैफे प्रीव्यू में सितारों का जलवा

AMBANI FAMILY EVENT: मुंबई में शनिवार की रात बॉलीवुड सितारों से रोशन हो गई, जब नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) में आर्ट्स कैफे के प्रीव्यू का आयोजन किया गया। इस शानदार कार्यक्रम में फिल्म और ग्लैमर जगत की कई मशहूर हस्तियां शिरकत करती नजर आईं। अंबानी परिवार ने भी इस शाम को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। नीता अंबानी, आकाश अंबानी, श्लोका मेहता, राधिका मर्चेंट और ISHA AMBANI ने कैमरे के सामने एक साथ पोज़ देकर इस इवेंट की रौनक बढ़ाई।
AMBANI FAMILY EVENT
AMBANI FAMILY EVENT

AMBANI FAMILY EVENT: आर्ट्स कैफे प्रीव्यू में सितारों का जलवा

शाहरुख खान और गौरी खान ने इस इवेंट में ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग कर सबका ध्यान आकर्षित किया। जैसे ही यह जोड़ी पहुंची, पैपराज़ी ने जोरदार तालियों और उत्साह से उनका स्वागत किया। इस मौके पर उनकी बेटी सुहाना खान भी मौजूद थीं। माधुरी दीक्षित ने अपने पति डॉ. श्रीराम नेने के साथ इस इवेंट में चार चांद लगाए। ‘धक-धक गर्ल’ ने पिंक ड्रेस में खूबसूरत अंदाज में एंट्री की। इसके अलावा विद्या बालन, सिद्धार्थ रॉय कपूर, अनन्या पांडे, भावना पांडे, करण जौहर, ओरहान अवत्रमानी (ओरी), जान्हवी कपूर, खुशी कपूर, अर्जुन कपूर, माहीप कपूर और शनाया कपूर जैसे कई सितारे इस आयोजन का हिस्सा बने।

ये भी पढिए-

GOVINDA
GOVINDA

गोविंदा@61, बॉलीवुड के डांसिंग स्टार जिनकी कॉमिक टाइमिंग भी कमाल की रही

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.