/ Dec 17, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
PUNJAB ROADWAYS: फिरोजपुर में एक बड़ी चोरी हो गई, और इस बार चोरों ने किसी छोटी-मोटी चीज़ को नहीं, बल्कि एक पूरी रोडवेज बस ही उड़ा दी! घटना फिरोजपुर-फाजिल्का रोड पर गोलूका मोड़ के पास हुई, जहां बस ड्राइवर भजन सिंह और कंडक्टर हरजिंदर सिंह बस को ढाबे पर खड़ी करके खाना खाने गए थे। जब वे वापस लौटे, तो बस गायब थी। इसके बाद उन्होंने आसपास खोजबीन की, लेकिन बस का कुछ पता नहीं चला।
सीसीटीवी फुटेज से पुलिस ने दो चोरों की पहचान की, जिनमें से एक कश्मीर सिंह नाम का आरोपी पकड़ा गया, जबकि दूसरा अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। कश्मीर सिंह का दावा है कि उसके पिता पंजाब पुलिस में एएसआई थे। इससे पहले भी कश्मीर सिंह पर एक और चोरी का आरोप था, जिसमें उसने ममदोट थाने के बाहर खड़ी बसों से बैटरी और जीपीएस सिस्टम चुराए थे।
कांग्रेस नेता राजीव जैन के घर ईडी की छापेमारी, करोड़ों की जमीन के दस्तावेज और नकदी बरामद
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.