/ Dec 17, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
INFLATION RATE: नवंबर महीने में थोक महंगाई घटकर 1.89% पर आ गई है। अक्टूबर में यह 2.36% थी। महंगाई में यह गिरावट खाने-पीने की चीजों और सब्जियों के दाम कम होने की वजह से आई है। सब्जियों की महंगाई दर 63.04% से घटकर 28.57% पर आ गई। प्याज के दाम में भी राहत मिली और इसकी महंगाई दर सिर्फ 2.85% रही। हालांकि, आलू की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है और यह 82.79% तक पहुंच गई।
खुदरा महंगाई में भी राहत मिली है। नवंबर महीने में खुदरा महंगाई 5.48% पर रही, जो अक्टूबर में 6.21% थी। फूड इन्फ्लेशन यानी खाने-पीने की चीजों की महंगाई घटकर 9% पर आ गई। महंगाई में इस कमी की सबसे बड़ी वजह नवंबर में बाजार में साग-सब्जियों की आपूर्ति बढ़ना और अच्छी फसल का उत्पादन है। इससे पहले बारिश और बाढ़ के चलते फसलों को नुकसान हुआ था, लेकिन अब स्थिति सुधरने लगी है।
शेयर बाजार में आज 5 IPO हुए ओपन, जानिए निवेश के बारे में सबकुछ
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.