/ Apr 18, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
UTTARAKHAND CRICKET SCAM: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) एक बार फिर विवादों में घिर गया है। इस बार एसोसिएशन पर तीन वर्षों (2022 से 2024) में करीब 25 करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगाया गया है। मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है, और अब तक जांच का 70-75 प्रतिशत हिस्सा पूरा हो चुका है। आरोप साबित होने पर सीएयू के पदाधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा सकता है।
मामला तब सुर्खियों में आया जब पुलिस को दी गई शिकायत में दावा किया गया कि सीएयू के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और सीईओ ने नियमों की अनदेखी करते हुए वित्तीय गड़बड़ी की है। इसके अलावा, आरोप यह भी है कि सीएयू के पूर्व अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला का कार्यकाल नियमों के खिलाफ एक माह बढ़ाया गया था। हालांकि, सीएयू के सचिव महिम वर्मा ने इन आरोपों को पूरी तरह से निराधार बताया है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि आरोप लगाने वाले लोग एसोसिएशन के सिस्टम का हिस्सा हैं, तो उनके द्वारा आरोप लगाना अपने आप में विरोधाभासी है।
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.