/ Dec 11, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

शेयर बाजार में आज 5 IPO हुए ओपन, जानिए निवेश के बारे में सबकुछ

IPO GMP: आज शेयर बाजार में कुल पांच आईपीओ निवेश के लिए खुले हैं, जिनमें तीन मेन बोर्ड और दो एसएमई बोर्ड से हैं। ये आईपीओ निवेशकों के लिए अलग-अलग सेक्टर्स में निवेश का अवसर प्रदान करते हैं। आइए, इन सभी आईपीओ के बारे में विस्तार से जानते हैं।

IPO GMP
IPO GMP

IPO GMP: मोबिक्विक का हुआ आईपीओ ओपन 

पहली है मोबिक्विक (MobiKwik), जो डिजिटल पेमेंट और वॉलेट सेवाओं के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी है। इसका आईपीओ पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए जारी किया गया है। मोबिक्विक का प्राइस बैंड ₹265-₹279 के बीच तय किया गया है। रिटेल निवेशक एक लॉट के लिए ₹14,787 का न्यूनतम निवेश कर सकते हैं। कंपनी 161 मिलियन रजिस्टर्ड यूजर्स और 4.26 मिलियन व्यापारियों के साथ डिजिटल पेमेंट और क्रेडिट सेवाएं प्रदान करती है।

MOBIKWIK IPO
MOBIKWIK IPO

विशाल मेगा मार्ट भी शेयर बाजार में

दूसरी कंपनी विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart) है, जो देशभर में 600 से ज्यादा हाइपरमार्केट स्टोर्स का संचालन करती है। यह कंपनी पूरी तरह से OFS के जरिए ₹8,000 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है। आईपीओ का प्राइस बैंड ₹74-₹78 तय किया गया है। रिटेल निवेशक एक लॉट (190 शेयर्स) के लिए ₹14,820 का न्यूनतम निवेश कर सकते हैं। ग्रे मार्केट में इसका शेयर ₹13 प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है, जिससे इसकी अनुमानित लिस्टिंग प्राइस ₹91 हो सकती है।

IPO GMP
IPO GMP

साई लाइफ साइंसेज का इतना है प्राइस बैंड

तीसरी कंपनी साई लाइफ साइंसेज (Sai Life Sciences) है, जो फार्मास्युटिकल और बायोटेक इंडस्ट्री के लिए रिसर्च और मैन्युफैक्चरिंग सेवाएं प्रदान करती है। साई लाइफ साइंसेज ₹3,042.62 करोड़ जुटाने के लिए फ्रेश इश्यू और OFS का मिश्रण पेश कर रही है। फ्रेश इश्यू के जरिए ₹950 करोड़ जुटाए जाएंगे, जबकि ₹2,092.62 करोड़ के शेयर्स OFS के जरिए बेचे जाएंगे। इसका प्राइस बैंड ₹522-₹549 के बीच तय किया गया है। रिटेल निवेशक 27 शेयर्स के 1 लॉट के लिए ₹14,823 का निवेश कर सकते हैं।

IPO GMP
IPO GMP

एसएमई बोर्ड से भी दो कंपनियों  का आईपीओ लॉन्च

एसएमई बोर्ड से भी दो कंपनियों ने अपना आईपीओ लॉन्च किया है। पहली है पर्पल यूनाइटेड सेल्स (Purple United Sales), जो रिटेल और ट्रेडिंग सेक्टर में काम करती है। दूसरी है सुप्रीम फैसिलिटी मैनेजमेंट (Supreme Facility Management), जो फैसिलिटी और मेंटेनेंस सेवाओं की पेशकश करती है। ये दोनों आईपीओ छोटे और मध्यम आकार के निवेशकों के लिए आकर्षक अवसर प्रदान करते हैं।

ये भी पढिए-

SEBI NEW REGULATIONS
SEBI NEW REGULATIONS

खरीद-बिक्री के बाद फंड का सेटलमेंट अब उसी दिन होगा, डिजिलॉकर भी होगा उपयोग

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.