/ Dec 11, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

आईपीएल के स्टार खियालड़ी वेंकटेश अय्यर कर रहें हैं पीएचडी, जल्द बनेंगे डॉक्टरेट क्रिकेटर

VENKATESH IYER: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइटराइडर्स ने वेंकटेश अय्यर पर सबसे बड़ी बोली लगाई और उन्हें 23.75 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। कयास लगाए जा रहे हैं कि वह आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइटराइडर्स की कप्तानी भी कर सकते हैं। इस बीच, वेंकटेश अय्यर के बारे में एक और बड़ी खबर सामने आई है। वह आईपीएल के 18वें सीजन से पहले पीएचडी कर रहे हैं और जल्द ही उनके नाम के साथ ‘डॉक्टर’ जुड़ने वाला है।

VENKATESH IYER
VENKATESH IYER

VENKATESH IYER का कहना पढ़ाई जीवन भर रहेगी साथ 

वेंकटेश ने बताया कि वह एक पुराने विचारधारा वाले परिवार से आते हैं, और उनके माता-पिता को यह समझाना मुश्किल था कि वह सिर्फ क्रिकेट खेलेंगे। वे पढ़ाई में भी काफी अच्छे थे और उनके माता-पिता चाहते थे कि वह खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी अच्छा प्रदर्शन करें। उनका मानना है कि शिक्षा जीवनभर साथ रहती है, जबकि क्रिकेट करियर कुछ ही समय का होता है।

VENKATESH IYER
VENKATESH IYER

भारतीय क्रिकेट टीम के पढे लिखे खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने क्रिकेट के साथ-साथ पढ़ाई में भी अच्छा किया है। अगर ये क्रिकेटर नहीं बनते तो भी अपनी डिग्री के बल पर एक अच्छी नौकरी कर सकते थे। उदाहरण के लिए, अनिल कुंबले ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री ली, सौरव गांगुली ने कॉमर्स में डिग्री की और भारतीय प्रबंधन संस्थान से लीडरशिप और मैनेजमेंट का कोर्स किया। रवि शास्त्री ने कॉमर्स में डिग्री ली, वीवीएस लक्ष्मण ने अर्थशास्त्र में डिग्री की, आर. अश्विन ने सूचना प्रौद्योगिकी में डिग्री प्राप्त की, राहुल द्रविड़ ने एमबीए किया और जवागल श्रीनाथ ने इंजीनियरिंग की डिग्री ली। अविष्कार सालवी ने एस्ट्रोफिजिक्स में पीएचडी की।

ये भी पढिए-

INDIAN CRICKET TEAM
INDIAN CRICKET TEAM

भारतीय क्रिकेट के लिए निराशाजनक रहा रविवार, हर जगह हार ही हार

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.