/ Dec 11, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड का कहर, शीतलहर और पाले से बढ़ी मुश्किलें

WEATHER ALERT UTTARAKHAND: उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। हाल ही में हुई बारिश और बर्फबारी के बाद प्रदेशभर में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। तापमान में लगातार गिरावट के कारण लोग ठिठुरने पर मजबूर हैं। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को प्रदेशभर में शीतलहर का प्रकोप रहा। कई स्थानों पर पाला गिरने से हालात और खराब हो गए। देहरादून में अधिकतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 5.6 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में स्थिति और भी गंभीर है। मुक्तेश्वर में न्यूनतम तापमान माइनस 1.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

WEATHER ALERT UTTARAKHAND
WEATHER ALERT UTTARAKHAND

WEATHER ALERT UTTARAKHAND: पाले को लेकर येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने प्रदेश के 11 जिलों के लिए पाला गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है। 11 और 12 दिसंबर को कड़ाके की ठंड और शीतलहर जारी रहने की संभावना है। हरिद्वार और उधम सिंह नगर को छोड़कर सभी जिलों में पाले की स्थिति बनी रहेगी। 13 दिसंबर के बाद मौसम शुष्क होने की संभावना है। पाले और शीतलहर के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में वाहन फिसलने की घटनाएं सामने आई हैं। सड़कों पर पाला गिरने से वाहन चालकों और पैदल चलने वालों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, केदारनाथ में अभी भी 4 इंच बर्फ जमी हुई है। पुनर्निर्माण कार्यों पर भी ठंड का असर पड़ा है।

WEATHER ALERT UTTARAKHAND
WEATHER ALERT UTTARAKHAND

लोगों से अपील की सावधान रहें

मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। शीतलहर और पाले से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनें और ठंड से बचाव के उपाय अपनाएं। अगले कुछ दिनों तक ठंड और शीतलहर का प्रकोप जारी रहने की संभावना है। सरकार और प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बावजूद, ठंड का प्रभाव जनजीवन पर भारी पड़ रहा है। सभी लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की जरूरत है।

ये भी पढिए-

SIYARAM BABA
SIYARAM BABA

प्रसिद्ध संत सियाराम बाबा का निधन, आज होगा अंतिम संस्कार

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.