/ Dec 10, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
UTTARAKHAND PCS OFFICER TRANSFERS: उत्तराखंड शासन ने पीसीएस अधिकारियों के पदों में बड़ा फेरबदल किया है। इस बदलाव के तहत 23 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। खास बात यह है कि देहरादून जिले को लंबे समय बाद एडीएम (अपर जिला मजिस्ट्रेट) पद पर नया अफसर मिला है। कृष्ण कुमार मिश्रा को देहरादून में अपर जिलाधिकारी वित्त और राजस्व का पद दिया गया है। इसके अलावा, कुछ अन्य महत्वपूर्ण पदों पर भी अधिकारियों की नई तैनाती की गई है, जिससे प्रशासनिक कार्यों में और सुधार की उम्मीद है।
इस फेरबदल में कई अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं। पिथौरागढ़ के अपर जिलाधिकारी शिव कुमार बरनवाल को सचिव बाल संरक्षण आयोग की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि अरविंद कुमार पांडेय को सचिव सूचना आयोग से अपर जिलाधिकारी टिहरी का पद सौंपा गया है। इसके अलावा, कुछ अन्य अधिकारियों को विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर स्थानांतरित किया गया है, जैसे अनिल गबर्याल को अपर जिलाधिकारी पौड़ी, और रजा अब्बास को सचिव उत्तराखंड सूचना आयोग की जिम्मेदारी दी गई है। इस दौरान कुछ पद ऐसे भी हैं, जो अभी खाली हैं और जिनकी भरपाई जल्द की जा सकती है।
देहरादून में बुजुर्ग की दिल दहलाने वाली हत्या, गुस्से में था हत्यारा?
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.