/ Dec 07, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
MOBIKWIK IPO: डिजिटल पेमेंट्स कंपनी वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड का आईपीओ लॉन्च होने जा रहा है। कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 265 से 279 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी ने आईपीओ का साइज घटाकर 572 करोड़ रुपये कर दिया है। यह पब्लिक इश्यू 11 दिसंबर 2024 को खुलेगा और 13 दिसंबर को बंद होगा। एंकर इनवेस्टर्स 10 दिसंबर को बोली लगा सकेंगे। शेयर अलॉटमेंट 16 दिसंबर को फाइनल होगा और 18 दिसंबर को शेयर बाजार में लिस्टिंग होगी।
कंपनी ने जनवरी 2024 में 700 करोड़ रुपये के आईपीओ का आवेदन किया था। इससे पहले जुलाई 2021 में इसे 1,900 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मंजूरी मिली थी, लेकिन बाजार में उतार-चढ़ाव और अन्य स्टार्टअप्स के कमजोर प्रदर्शन के चलते इसे स्थगित कर दिया गया। इस बार आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कई उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। इनमें फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस के लिए 150 करोड़ रुपये, पेमेंट सर्विसेज के विस्तार के लिए 135 करोड़ रुपये, एआई और मशीन लर्निंग पर 107 करोड़ रुपये और पेमेंट डिवाइसेज पर 70.2 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
मई 2024 तक मोबिक्विक भारत की सबसे बड़ी मोबाइल वॉलेट कंपनी बन चुकी थी। कंपनी अपने वॉलेट संचालन के साथ-साथ क्रेडिट प्रोडक्ट्स, डिजिटल पेमेंट्स और पीयर-टू-पीयर लेंडिंग जैसे वित्तीय सेवाओं में भी कदम रख चुकी है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 875 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जो पिछले साल के 539.46 करोड़ रुपये से काफी ज्यादा है। इस दौरान कंपनी को 14.08 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ, जबकि वित्त वर्ष 2023 में 83.81 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। हालांकि अप्रैल-जून 2024 तिमाही में कंपनी को 6.62 करोड़ रुपये का घाटा हुआ और रेवेन्यू 342.27 करोड़ रुपये रहा।
ये भी पढिए-
मिष्ठान फूड्स पर सेबी की बड़ी कार्यवाई, शेयरों में आई इतनी गिरावट
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.