/ Dec 03, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
NATIONAL GAMES UTTARAKHAND: उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन तय समय पर होने जा रहा है। भारतीय ओलंपिक संघ ने उत्तराखंड को पत्र जारी कर इसकी औपचारिक घोषणा कर दी है। इससे पहले, भारतीय ओलंपिक संघ ने उत्तराखंड खेल विभाग को पत्र भेजकर खेलों की तारीख आगे बढ़ाने पर विचार करने का सुझाव दिया था। लेकिन उत्तराखंड खेल विभाग ने इस पर जवाब देते हुए आग्रह किया कि राष्ट्रीय खेलों का आयोजन पहले से तय समय पर ही किया जाए। खेल 28 जनवरी 2025 से शुरू होकर 24 फरवरी 2025 तक आयोजित किए जाएंगे।
बता दें कि उत्तराखंड में पहली बार राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होने जा रहा है। इन खेलों में पारंपरिक खेलों जैसे कलारीपयट्टू, योगासन, मल्लखंभ और राफ्टिंग में भले ही मुकाबले होंगे, लेकिन इन्हें पदक तालिका में शामिल नहीं किया जाएगा। इनके अलावा राष्ट्रीय खेलों में इस बार कुल 32 खेल एथलेटिक्स, जलक्रीड़ा, तीरंदाजी, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बॉलिंग, मुक्केबाजी, कैनोइंग और कयाकिंग, साइक्लिंग, फेंसिंग, फुटबॉल, गोल्फ, जिमनास्टिक, हैंडबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, खो-खो, मॉडर्न पेंटाथलॉन, नेटबॉल, रोइंग, रग्बी, शूटिंग, स्क्वैश, टेबल टेनिस, ताइक्वांडो, टेनिस, ट्रायथलॉन, वॉलीबॉल, भारोत्तोलन, कुश्ती और वुशु शामिल हैं।
जय शाह ने संभाला ICC के नए चेयरमैन का पद, 6 साल का होगा कार्यकाल
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.