/ Apr 18, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
इस बार भाजपा की ओर से आशा नौटियाल, कांग्रेस की ओर से मनोज रावत और उक्रांद की ओर से डॉ. आशुतोष भंडारी मैदान में हैं। इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवार त्रिभुवन चौहान, आरपी सिंह और प्रदीप रोहन रुढ़िया भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। सभी प्रत्याशी बीते 17 दिनों से जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं।
173 पोलिंग बूथ और 90 हजार से ज्यादा मतदाता
केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में कुल 90,875 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान के लिए कुल 173 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। दूरस्थ मतदान केंद्रों जैसे गौंडार, रांसी और चिलौंड के लिए पोलिंग पार्टियां 18 नवंबर को रवाना होंगी। बाकी पोलिंग पार्टियां 19 नवंबर को रवाना की जाएंगी। चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने सभी आवश्यक इंतजाम कर लिए हैं। सुरक्षा बलों की तैनाती से लेकर पोलिंग बूथों पर सुविधाओं तक का विशेष ध्यान रखा गया है। केदारनाथ उपचुनाव में कौन विजेता बनेगा, इसका फैसला 23 नवंबर को मतगणना के बाद होगा।
सुखबीर बादल ने अकाली दल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया, ये हो सकते हैं अगले अध्यक्ष
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.