/ Nov 18, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

केदारनाथ उपचुनाव में आज थमेगा प्रचार, 20 नवंबर को मतदान और 23 को नतीजे

KEDARNATH BYELECTION के लिए आज शाम 5 बजे प्रचार समाप्त हो जाएगा। इस उपचुनाव में कुल 6 प्रत्याशी मैदान में हैं। मतदान 20 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 23 नवंबर को की जाएगी। निर्वाचन विभाग और प्रशासन ने शांतिपूर्ण मतदान और निष्पक्ष मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसके बाद भारत निर्वाचन आयोग ने 15 अक्तूबर को उपचुनाव की अधिसूचना जारी की थी। 22 से 29 अक्तूबर के बीच नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई, जिसमें कुल 6 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया।
KEDARNATH BYELECTION
KEDARNATH BYELECTION

KEDARNATH BYELECTION में कौन-कौन हैं मैदान में?

इस बार भाजपा की ओर से आशा नौटियाल, कांग्रेस की ओर से मनोज रावत और उक्रांद की ओर से डॉ. आशुतोष भंडारी मैदान में हैं। इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवार त्रिभुवन चौहान, आरपी सिंह और प्रदीप रोहन रुढ़िया भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। सभी प्रत्याशी बीते 17 दिनों से जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं।

KEDARNATH BYELECTION
KEDARNATH BYELECTION

173 पोलिंग बूथ और 90 हजार से ज्यादा मतदाता
केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में कुल 90,875 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान के लिए कुल 173 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। दूरस्थ मतदान केंद्रों जैसे गौंडार, रांसी और चिलौंड के लिए पोलिंग पार्टियां 18 नवंबर को रवाना होंगी। बाकी पोलिंग पार्टियां 19 नवंबर को रवाना की जाएंगी। चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने सभी आवश्यक इंतजाम कर लिए हैं। सुरक्षा बलों की तैनाती से लेकर पोलिंग बूथों पर सुविधाओं तक का विशेष ध्यान रखा गया है। केदारनाथ उपचुनाव में कौन विजेता बनेगा, इसका फैसला 23 नवंबर को मतगणना के बाद होगा।

ये भी पढिए-

SUKHBIR SINGH BADAL
SUKHBIR SINGH BADAL

सुखबीर बादल ने अकाली दल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया, ये हो सकते हैं अगले अध्यक्ष

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.