/ Nov 26, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ लॉन्च हुई नई स्विफ्ट डिजायर, जानें कीमत और फीचर्स

SWIFT DZIRE 2024: मारुति सुजुकी ने नई डिजायर सेडान को 6.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है, जो टॉप मॉडल में 10.14 लाख रुपये तक जाती है। इसे एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस के चार वैरिएंट में पेश किया गया है और यह अब 7 नए रंगों में उपलब्ध है। ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग हासिल करने के बाद से यह कार काफी चर्चा में है।

SWIFT DZIRE 2024
SWIFT DZIRE 2024

SWIFT DZIRE 2024: ये हैं नई स्विफ्ट डिजायर के फीचर्स

इसका 1.2-लीटर Z-सीरीज पेट्रोल इंजन 80bhp की पावर और 112Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स का विकल्प है, और CNG वेरिएंट भी उपलब्ध है जो 68bhp की पावर और 102Nm का टॉर्क देता है। बाहरी डिजाइन में भी बदलाव किए गए हैं, जैसे नया ग्रिल, LED हेडलाइट्स, नए बंपर्स, डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, और त्रिकोणीय इन्सर्ट्स वाली LED टेललाइट्स। केबिन में भी इलेक्ट्रिक सनरूफ, डुअल-टोन इंटीरियर, 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, 360-डिग्री कैमरा, क्रूज कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल शामिल हैं।

SWIFT DZIRE 2024
SWIFT DZIRE 2024

Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग

इस कार ने Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त की है, जिसमें एडल्ट प्रोटेक्शन में 5-स्टार और चाइल्ड प्रोटेक्शन में 4-स्टार की रेटिंग मिली है। सेफ्टी के लिए यह मारुति की पहली कार है जिसे इतनी उच्च रेटिंग मिली है। माइलेज की बात करें तो पेट्रोल इंजन वाले मैन्युअल वैरिएंट में 24.79 किमी/लीटर और ऑटोमैटिक वैरिएंट में 25.71 किमी/लीटर का माइलेज मिलता है। सीएनजी वर्जन मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आता है और एक किलो सीएनजी में 33.73 किलोमीटर का माइलेज देता है।

ये भी पढिए-

SKODA KYLAQ
SKODA KYLAQ

स्कोडा इंडिया ने नई कॉम्पैक्ट एसयूवी KYLAQ लॉन्च की, जानिए कीमत और फीचर्स

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.