/ Nov 26, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
NEW MOVIE RELEASE: नवंबर महीने की शुरुआत हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 और एक्शन थ्रिलर सिंघम अगेन के साथ हुई है। इन दोनों फिल्मों के अलावा इस महीने के दौरान सिनेमाघरों में एंटरटेनमेंट का धमाल जारी रहेगा, क्योंकि नवंबर में कई बेहतरीन फिल्में रिलीज़ होने के लिए तैयार हैं। इन फिल्मों में अलग-अलग जॉनर की फिल्में शामिल हैं, जो दर्शकों को एक नया अनुभव देने वाली हैं। इस लेख में हम आपको उन फिल्मों के बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं, जो इस महीने सिल्वर स्क्रीन पर देखने को मिलेंगी।
साउथ सुपरस्टार सूर्या और बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कंगुवा’ को लेकर लंबे समय से चर्चा हो रही है। फिल्म के बारे में दर्शकों में जबरदस्त उत्साह और एक्साइटमेंट है, और अब यह फिल्म 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म का ट्रेलर पहले ही जारी किया जा चुका है, जिसे दर्शकों से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है। कंगुवा का निर्देशन शिवा ने किया है। इस फिल्म का निर्माण के.ई. ज्ञानवेल राजा, वी. वामसी कृष्ण रेड्डी और प्रमोद उप्पलपति ने मिलकर किया है और इसे स्टूडियो ग्रीन और यूवी क्रिएशंस के बैनर तले प्रस्तुत किया जाएगा।
बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा स्टारर फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ (NEW MOVIE RELEASE) 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म का ट्रेलर 6 नवंबर को जारी किया गया था और उसे दर्शकों से बहुत ही सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। इस फिल्म का निर्देशन धीरज सरना ने किया है और इसे शोभा कपूर, एकता कपूर, अमूल वी. मोहन, और अंशुल मोहन ने प्रोड्यूस किया है।
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन भी इस समय चर्चा में हैं। पिछले कुछ समय से वह अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ तलाक की अफवाहों के कारण लाइमलाइट में रहे हैं, लेकिन अब वह फिल्मों में अपनी आगामी फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ (NEW MOVIE RELEASE) के साथ वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। फिल्म का निर्देशन सूजीत सरकार ने किया है और यह फिल्म 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स रितेश शाह ने लिखे हैं, जबकि इसे रोनी लाहिड़ी और शील कुमार ने प्रोड्यूस किया है।
जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म ‘धड़क’ के बाद, धर्मा प्रोडक्शन ने इसका सीक्वल बनाने की घोषणा की थी और अब इसकी रिलीज की तारीख भी सामने आ चुकी है। इस बार फिल्म में तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। धड़क 2 एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसे शाजिया इकबाल ने लिखा और निर्देशित किया है। इस फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस, ज़ी स्टूडियो और क्लाउड 9 पिक्चर्स ने मिलकर किया है।
अजय देवगन और अनीस बज्मी की फिल्म ‘नाम’ (NEW MOVIE RELEASE) भी इस नवंबर में रिलीज हो रही है। यह फिल्म करीब 10 साल से अटकी पड़ी थी, लेकिन अब यह सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म एक सस्पेंस-थ्रिलर है। इसका निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है, जो पहले भी कई सफल सस्पेंस-थ्रिलर फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। यह 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
डायरेक्टर अनुराग बसु की पॉपुलर फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ भी इस महीने सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म एक रोमांटिक-थ्रिलर है, जिसमें सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर जैसे प्रमुख कलाकार नजर आएंगे। यह फिल्म 29 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, अली फजल, कोंकणा सेन शर्मा और फातिमा सना शेख मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इसके निर्माता भूषण कुमार हैं और फिल्म के संगीतकार प्रीतम चक्रबोर्ती हैं।
तब्बू@50, चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में शुरू हुआ था फिल्मी करियर, आज भी शीर्ष की अभिनेत्री
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.