/ Nov 26, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
बुधवार को Adani Enterprises के शेयरों में लगभग 5% की बढ़त हुई जब कंपनी ने अपनी दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए। BSE पर Adani Enterprises के शेयर 4.98% बढ़कर ₹2,980.60 तक पहुंचे।
Adani Group की प्रमुख कंपनी Adani Enterprises ने सितंबर 2024 में समाप्त तिमाही में 664% की बढ़त के साथ ₹1,742 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले साल इसी अवधि में ₹228 करोड़ था।
कंपनी की Q2FY25 में ऑपरेशनल रेवेन्यू 16% बढ़कर ₹22,608 करोड़ हो गई, जो पिछले साल की ₹19,546 करोड़ थी। EBITDA भी 46% बढ़कर ₹4,354 करोड़ हो गया, जिसमें Adani New Industries Ltd (ANIL) और हवाई अड्डों के प्रदर्शन का बड़ा योगदान रहा।
कंपनी ने ₹2,000 करोड़ जुटाने के लिए नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) जारी करने की योजना भी बताई है, जिसे एक या अधिक हिस्सों में पब्लिक इश्यू के जरिए पेश किया जाएगा।
पिछले एक महीने में Adani Enterprises के शेयर में 5% की गिरावट हुई है, लेकिन इस साल की शुरुआत से अब तक इसमें 4% से अधिक की बढ़त हुई है। एक साल में इस शेयर में 29% की वृद्धि हुई है, और तीन साल में यह 109% से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है।
आज दोपहर 12:05 बजे, BSE पर Adani Enterprises के शेयर 4.77% की बढ़त के साथ ₹2,977.10 पर ट्रेड कर रहे थे।
Adani Enterprises ने सितंबर तिमाही में अपना शुद्ध मुनाफा 664% बढ़ाकर ₹1,742 करोड़ कर लिया है, जो पिछले साल इसी अवधि में ₹228 करोड़ था। कंपनी की आय 16% बढ़कर ₹22,608 करोड़ हो गई, जबकि पिछली तिमाही में यह ₹25,472 करोड़ थी।
अपने हालिया बोर्ड बैठक में, Adani Enterprises ने ₹2,000 करोड़ की फंड जुटाने की योजना को मंजूरी दी, जो Non-Convertible Debentures (NCDs) के माध्यम से जुटाए जाएंगे। इसके साथ ही कंपनी ने ₹4,200 करोड़ (500 मिलियन डॉलर) का फंड Qualified Institutional Placement (QIP) से सफलतापूर्वक जुटा लिया है।
Adani Enterprises ने हाल ही में कई बड़े प्रोजेक्ट्स में उपलब्धियां हासिल की हैं। इनमें SECI से 101.5 मेगावॉट का इलेक्ट्रोलाइजर निर्माण का ऑर्डर शामिल है, जिससे इसकी कुल क्षमता 300 मेगावॉट हो गई है।
इसके अलावा, Navi Mumbai International Airport ने भारतीय वायु सेना के पहले विमान का स्वागत किया और अपने पहले Build-Operate-Transfer (BOT) और Hybrid Annuity Model (HAM) प्रोजेक्ट के लिए अस्थायी पूर्णता प्रमाण प्राप्त किया है। कंपनी को SAIL से तिल्दिह में 7 MTPA का आयरन ओर खदान विकसित करने का भी आदेश मिला है।
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.