/ Nov 26, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
JK AKHNOOR TERRORIST ATTACK: सोमवार को शुरू हुआ एनकाउंटर मंगलवार को समाप्त हुआ, जिसमें सुरक्षाबलों ने कुल तीन आतंकवादियों को मार गिराया। भट्टल इलाके के घने जंगल में छुपे इन आतंकियों ने सोमवार सुबह करीब 7:26 बजे सेना की एक एंबुलेंस पर हमला कर दिया था। हमले में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ, पर इसके बाद आतंकी जंगल की ओर भाग निकले, जिससे सेना ने तुरंत ही सर्च ऑपरेशन शुरू किया। पांच घंटे की इस चुनौतीपूर्ण कार्रवाई के बाद सुरक्षाबलों ने तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया।
सुरक्षा बलों को कल एक आतंकी की लाश बरामद हुई थी, जबकि आज मंगलवार को दो और आतंकियों के शव मिले, जिससे एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों की कुल संख्या तीन हो गई। इस पूरे अभियान में सेना का विशेष K-9 स्क्वॉड भी तैनात किया गया था, जिसमें फैंटम नामक डॉग भी शामिल था। फैंटम ने आतंकियों का पीछा करते हुए असाधारण बहादुरी दिखाई। मुठभेड़ के दौरान जब सैनिक आतंकियों के करीब पहुंच रहे थे, तब फैंटम ने आतंकियों की ओर से हुई गोलीबारी का सामना किया और गंभीर रूप से घायल हो गया। लेकिन बाद में उसने दम तोड़ दिया।
जम्मू-कश्मीर के अखनूर में आतंकी हमला, इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.